सिंगापुर के राष्ट्रपति थरमन शानमुगरत्नम नई दिल्ली पहुंचे, राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हुआ भव्य स्वागत

Font Size

नई दिल्ली : सिंगापुर के राष्ट्रपति थरमन शानमुगरत्नम आज भारत की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे उनका परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया । इस अवसर पर दोनों देशों के प्रमुखों ने अपनी अपनी कैबिनेट के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों से उनका परिचय कराया । सिंगापुर के राष्ट्रपति ने अपनी भारत यात्रा को दोनों देशों के बीच रणनीतिक और व्यावसायिक साझेदारी की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण बताया।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि “हम कभी नहीं भूल सकते कि भारत 1965 में सिंगापुर की स्वतंत्रता को मान्यता देने वाले पहले कुछ देशों में से एक था। और तब से हमारे रिश्ते बहुत आगे बढ़ गए हैं। 

राष्ट्रपति शांमुगरत्नम ने जोर देते हुए कहा कि यह एक छोटे देश सिंगापुर और एक बहुत बड़े देश भारत के बीच एक स्वाभाविक साझेदारी है। हमारे व्यापारिक रिश्ते फल-फूल रहे हैं। सिंगापुर कई सालों से भारत में सबसे बड़ा निवेशक रहा है।

दोनों  देशों के बढ़ते रणनीतिक साझेदारी की चर्चा करते हुए उन्हीने कहा कि हमारे रक्षा संबंध मजबूत हैं। हाल के वर्षों में कौशल विकास में हमारा रिश्ता बहुत सक्रिय रहा है और यह लगातार बढ़ रहा है। लेकिन अब हम भारत के साथ एक नए रास्ते पर हैं, हमारे संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी में अपग्रेड किया गया है, जिसकी घोषणा पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर की पिछली यात्रा के दौरान की गई थी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page