गुरुग्राम: 28 नवंबर : गुरुग्राम पुलिस ने साईबर ठगी में संलिप्त इंडस इंड ( INDUSIND ) बैंक के आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार किया . आरोपी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमैंट के नाम पर ठगी करने के मामले में साईबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने में संलिप्त था। अब तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा अलग-अलग साईबर ठगी के मामलों में कुल 22 बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है .
प्रियांशु दीवान, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के अनुसार गत 27 जुलाई 2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत Share Market में Investment करके मुनाफा कमाने के नाम पर करीब 35 लाख 69 हजार की धोखाधड़ी कर ठगी कर लेने के सम्बन्ध में दी । इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम ने बताया कि उनके नेतृत्व में निरीक्षक अमित कुमार, प्रबन्धक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में आगामी कार्यवाही करते हुए कल यानी 27 नवमबर 2024 को एक आरोपी को दिल्ली से काबू कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान हरविन्द्र सिंह, निवासी गांव शाहपुर रतन, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी नजदीक अंबेडकर डिपो खानपुर गांव, दिल्ली के रूप में हुई है। उपरोक्त अभियोग में दो आरोपियों विक्रम शाही व योगेंद्र भाटी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी वर्तमान में इंडस इंड ( INDUSIND ) बैंक में लाजपत नगर, दिल्ली शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। यह वर्ष-2022 से बैंक में नौकरी कर रहा है। उपरोक्त अभियोग की ठगी में प्रयोग किया गया बैंक खाता उपरोक्त आरोपी ने आरोपी योगेंद्र भाटी व विक्रम शाही के साथ मिलकर फर्जी फर्म के नाम से खोला था। इस बैंक खाता के बदले आरोपी को 30 हजार रुपए मिले थे।
पुलिस टीम इस मामले में आगामी कार्यवाही कर रही है। मामले की जांच जारी है।