डी एच वी वी एन के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की समीक्षा की

Font Size

गुरुग्राम, 5 नवंबर । हिसार मंडल आयुक्त एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने आज प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की समीक्षा की। उन्होंने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सभी सर्कल में प्राप्त आवेदनों एवं लगाए गए सोलर सिस्टम की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस योजना को हर घर तक पहुंचाना है और आवेदन आते ही उसका शीघ्र सर्वे कर निदान करना है। उपभोक्ताओं को सूर्य घर योजना का लाभ देते हुए सोलर सिस्टम लगाकर उपयुक्त मीटर भी लगा देना है। उपभोक्ता को तुरंत यह सुविधा दी जाए अन्यथा उसे क्षेत्र का उपमंडल अधिकारी देरी के लिए स्वयं जिम्मेवार होगा।

उन्होंने इसके लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से मुख्यालय में मुख्य अभियंता अनिल शर्मा को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का नोडल अधिकारी बनाया। उन्हें ही सभी ऑपरेशन सर्कल के अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता इस योजना की प्रगति रिपोर्ट देंगे।
निदेशक (ऑपरेशन) नियमित आधार पर प्रगति की समीक्षा करेंगे।

श्री पीसी मीणा ने सभी अधिकारियों को बकाया आवेदनों के शीघ्र ही निपटान करने और उपभोक्ता को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदनों पर अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत वर्तमान शुरुआती दौर में लगभग 3000 कनेक्शन जारी कर दिए हैं। बकाया योग्य कनेक्शन भी सर्वे अनुसार उपयुक्त समय में जारी कर दिए जाएंगे।

आज मुख्यालय पर हुई बैठक में निदेशक (ऑपरेशन) विपिन गुप्ता, मुख्य अभियंता नवीन वर्मा, अनिल शर्मा, अधीक्षण अभियंता सुंदीप कुमार, एफआर नकवी और ऑपरेशन जोन दिल्ली के मुख्य अभियंता वीके अग्रवाल सहित अन्य सभी ऑपरेशन सर्कल के अधीक्षण अभियंता एवं कार्यकारी अभियंता ऑनलाइन शामिल हुए।

You cannot copy content of this page