डीसी निशांत कुमार यादव को राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दी भावभीनी विदाई

Font Size

– गुरूग्राम का कार्यकाल मेरे लिए सदैव विस्मरणीय रहेगा : निशांत कुमार यादव 

– विदाई समारोह में वक्ताओं ने डीसी निशांत कुमार यादव की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

गुरूग्राम, 05 नवंबर। गुरूग्राम जिला के विभिन्न सामाजिक संगठनों व प्रबुद्धजनों ने गुरूग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव को उनके स्थानांतरण पर आज शाम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में जिला कष्ट निवारण समिति, विभिन्न आरडब्ल्यूए संगठन, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व अन्य सामाजिक संगठनों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर व पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में गुरूग्राम के एडीसी हितेश कुमार मीणा और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया भी मौजूद रहे।

डीसी निशांत कुमार यादव ने विदाई समारोह में अपने संबोधन में कहा कि नौकरी में स्थानांतरण एक निर्धारित प्रक्रिया है। जिसकी हम सभी को पालना करनी होती है लेकिन गुरूग्राम में पौने तीन साल का कार्यालय सदैव उनके लिए विस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम एक विविधता वाला जिला है। जहां विकासात्मक कार्यों व समस्याओं के निवारण के लिए आपको हर स्टेज पर पहले से बेहतर प्रयास करने होते हैं। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम जैसे वैश्विक शहर में रिहायशी सोसाइटी के स्ट्रक्चल ऑडिट हो या जी 20 का आयोजन यह देश में अपने स्तर के पहले व चुनोतिपूर्ण कार्य थे। जिसमें शहर के नागरिकों व प्रशासनिक टीम का उन्हें सदैव परस्पर सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवाओं में उनका सदैव एक ही ध्येय रहा है कि फैसला लोगों का रहे, हमारी टीम उसको धरातल पर उसी रूप में फलीभूत करे। डीसी निशांत कुमार यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान नूह हिंसा जैसे संवेदनशील विषय व लोकसभा व विधानसभा जैसे महत्वपूर्ण टास्क में आमजन से मिले सहयोग के लिए गुरूग्रामवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि गुरूग्राम जिले में मिले अनुभव सदैव उनके दिल के करीब रहेंगे।

विदाई समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने डीसी निशांत कुमार यादव के संबंध में अपने अनुभवों एवं यादों को साझा करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। एडवोकेट रविंद्र जैन ने कहा कि डीसी निशांत कुमार यादव ने अपनी लगन, मेहनत व निष्ठा से गुरूग्राम वासियों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई है हम सभी के लिए यह भावुक क्षण है। उन्होंने कहा कि आप जहां भी जाएं वहां इसी प्रकार लोगों के परोपकार के लिए काम करेंगे। अशोक जैन ने कहा कि निशांत कुमार यादव ने अपने ढाई साल से अधिक के कार्यकाल में सदैव नेतृत्व क्षमता दर्शाते हुए गुरूग्राम जिला की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

श्री सनातन धर्मसभा के मुख्य संरक्षक बोधराज सीकरी ने कहा कि डीसी निशांत कुमार यादव ने जिला के समस्याओं के निवारण के लिए सदैव सकारात्मक ऊर्जा के साथ निर्णय लेकर उन्हें समाधान तक पहुँचाया है। इस अवसर पर उद्योगपति जे एन मंगला ने डीसी निशांत कुमार यादव की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरूग्राम जिसकी वैश्विक स्तर पर एक औद्योगिक पहचान है साथ ही यह हरियाणा का सर्वाधिक रेवेन्यू देने वाला जिला भी है।

औधोगिक संगठनों को शिकायतों की प्राथमिकता के साथ सुनवाई करते हुए उनके निवारण में मुख्यालय स्तर तक अपनी महती भूमिका निभाई है। समारोह में अन्य विभिन्न वक्ताओं ने भी डीसी निशांत कुमार यादव द्वारा जिले में किए गए विकासात्मक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जिले को परिवार की तरह समझ कर काफी संवेदनशीलता के साथ कार्य किया है।

इस अवसर पर गुरुग्राम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्यगण, सेक्टर 14 आरडब्ल्यूए के प्रधान अनूप सिंह व उनकी टीम, दौलताबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, लेजऱ वैली पार्क एसोसिएशन, गुरूग्राम सांस्कृतिक समिति, गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी, जैन समाज के विभिन्न प्रबुधजन, ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन, गुरूग्राम विकास मंच, रोटरी ब्लड बैंक, कैटरिंग व टैंट एसोसिएशन गुरूग्राम, बार काउंसिल गुरूग्राम, रोटरी क्लब सिविल लाइन्स, जैन समाज के प्रबुद्धजन, आरडब्ल्यूए अशोक विहार सहित अन्य विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page