परिवहन मंत्री अनिल विज का फरमान : प्रदेश में बिना नम्बर के वाहन सड़क पर मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई

Font Size

-परिवहन मंत्री अनिल विज की परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक 

– सरकारी बस को ढ़ाबे पर खड़ी नहीं करने के आदेश 

-प्रदेश में बिना परमिट के चलने वाहनों पर नकेल डालने के निर्देश 

-बस ड्राइवर व कंडक्टर की फिटनेस के लिए एक पोलिसी तैयार की जाएगी

चंडीगढ़, 5 नवंबर : हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में बिना नम्बर के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं होना चाहिए. यदि ऐसा कोई भी वाहन पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी सरकारी बस किसी भी ढ़ाबे पर खड़ी न मिले। श्री विज आज यहां परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी महाप्रबंधक (जीएम) प्रतिदिन बस स्टैंड चेक करें और प्रदेश में बिना परमिट के चलने वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बसों के आने-जाने के समय इत्यादि की व्यवस्था को लेकर हर तरह से निगरानी की जाए।

सभी बस स्टैंडो के जरूरी कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए दुरुस्त : 

श्री विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी बस स्टैडों पर पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, लाईटे तथा पंखो सहित मेंटीनेस के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए। इसके साथ ही वहां पर खाने-पीने की वस्तुओं को प्रति दिन चेक करवाया जाए।

रेलवे की तर्ज पर बस स्टैंडो पर खोली जाएगी कैंटीन : 

परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिस प्रकार से रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए कैंटिन बनाई हुई है इसी तर्ज पर प्रदेश के बस स्टैडों पर कैंटिन बनाने के लिए संभावनाएं तलाशी जाए ताकि बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों के लिए कैंटीन को खोलकर बेहतर व्यवस्थाएं दी जा सके।

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर सड़क पर लगेंगे स्पीड बोर्ड : 

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रदेश की हर सड़क पर स्पीड बोर्ड लगे होने चाहिए कि किस सड़क की कितनी स्पीड है और साथ ही दुर्घटना होने वाले स्थानों को चिन्हित किया जाए। इसका मुख्य उदेश्य प्रदेश में प्रतिवर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और कम करना है।

कर्मचारियों को समय पर मिलेगी सैलरी व पदोन्नति  : 

श्री विज ने अधिकारियों के निर्देश दिए कि परिवहन विभाग के कर्मचारियों की सैलरी समय पर मिले। इसके साथ ही विभाग में किसी भी कर्मचारी व अधिकारी की पदोन्नति नहीं रूकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहनों की फिटनेस के लिए नई तकनीक के उपकरण खरीदे जाएँ । परिवहन मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि बस ड्राइवर व कंडक्टर की फिटनेस के लिए एक पोलिसी तैयार की जाए, जिसमें उनकी फिटनेस से सम्बंधित नियम बनाए जाएँ ।

परिवहन मंत्री को अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 4040 बसें, 24 बस डिपों व 13 सब डिपो हैं । इसके साथ ही 649 रूटों पर राज्य के अंदर रूट, 443 राज्य के बाहर रूट, 877 गांवों के बस रूट हैं . उन्होंने यह भी बताया कि प्रति दिन लगभग 11 लाख किलोमीटर बसें चलती हैं , जिसमें प्रतिदिन 10 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं ।

बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क, राज्य परिवहन विभाग के निदेशक सुजान सिंह, परिवहन आयुक्त यशेन्द्र सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page