– सफाई व्यवस्था व कचरा उठान सही नहीं पाए जाने पर संबंधित सफाई एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश
गुरुग्राम, 30 जुलाई। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने मंगलवार को जोन-1 के विस्तारित क्षेत्रों का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था व कचरा उठान सही ढंग से नहीं पाए जाने पर संबंधित सफाई एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
अतिरिक्त निगमायुक्त हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक होते हुए सेक्टर-102, श्याम बाबा चौक, गांव धनकोट व खेडक़ी माजरा पहुंचे। उनके साथ मौके पर उपस्थित वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार, सफाई निरीक्षक बलजीत उपस्थित थे। उन्होंने सडक़ों के किनारों, ग्रीन बैल्ट, डिवाईडर आदि से कचरे का उठान सुनिश्चित करके पर्याप्त सफाई करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इसके साथ ही गांव धनकोट स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट से नियमित कचरा उठान सुनिश्चित करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसी अगले दो दिन में क्षेत्र की सफाई व्यवस्था व कचरा उठान सुनिश्चित करके उनके पास रिपोर्ट भिजवाएगी। अगर एजेंसी अपना कार्य सही ढंग से नहीं करती है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।