Font Size
– नगर निगम गुरुग्राम की टीमों ने रविवार को 26 उल्लंघनकर्ताओं पर लगाया 13 हजार रूपए का जुर्माना
गुरुग्राम, 23 जून। सडक़ों, गलियों, ग्रीन बैल्ट, नालों, नालियों, मार्केट क्षेत्रों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाने वालों के विरूद्ध नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को 26 उल्लंघनकर्ताओं पर 13 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई दिल्ली रोड़, उद्योग विहार व सेक्टर-23 सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में की गई।
नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता टीमें विभिन्न क्षेत्रों में लगातार निगरानी कर रही हैं तथा विभिन्न मार्केट के दुकानदारों, स्ट्रीट वैंडरों व रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को डस्टबिन का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसके बावजूद भी कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैला रहे हैं। निगम द्वारा ऐसे लोगों के तुरंत ही चालान करके मौके पर ही रिकवरी भी की जा रही है। निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि सभी लोग स्वच्छता में अपना सहयोग दें, सार्वजनिक स्थान पर कचरा ना फैलाएं तथा डस्टबिन का उपयोग करें। कचरा फैलाने वालों के विरूद्ध आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।