- नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी मालिकों की सुविधा के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं समाधान शिविर
- प्रॉपर्टी मालिकों से अपील : एनडीसी पोर्टल पर अपने प्रॉपर्टी डाटा का अवलोकन करके सेल्फ सर्टिफाई जरूर करें
गुरुग्राम, 21 जून। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि निगम क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा को सेल्फ सर्टिफाई करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। अब इस कार्य में और अधिक तेजी लाई जाएगी, ताकि सभी प्रॉपर्टीज के डाटा को जल्द से जल्द सर्टिफाई किया जा सके।
शुक्रवार को निगमायुक्त ने टैक्स ब्रांच के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रॉपर्टी टैक्स डाटा को सेल्फ सर्टिफाई करने के अभियान को और तेज करें। इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, निवर्तमान व पूर्व पार्षदों सहित गणमान्य नागरिकों के सहयोग से समाधान शिविर लगाएं तथा प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार करने सहित प्रॉपर्टी मालिक से अनुरोध करें कि वह डाटा को सेल्फ सर्टिफाई करे। इस बारे में प्रॉपर्टी मालिकों का पूरा सहयोग व सहायता उपलब्ध करवाएं।
यहां लगेंगे समाधान शिविर :
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शनिवार 22 जून को सामुदायिक केन्द्र बजघेड़ा, सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-15 पार्ट-2, नोर्थ क्लॉज 49 निर्वाणा, टाटा प्रिमैंती सेक्टर-72, सरस्वती ब्लॉक-बी कादीपुर, पार्षद कार्यालय फिरोजगांधी कॉलोनी, गुडग़ांव ग्रीन्स सेक्टर-102, प्लॉट नंबर-301 लाल बिल्डिंग उद्योग विहार फेज-6, महालक्ष्मी अपार्टमैंट नियर मैट्रो स्टेशन सेक्टर-43, ग्रीनवुड सिटी सेक्टर-45, सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-31, हीवो-2 सेक्टर-56 तथा दा विलास कॉन्डोमिनियम सेक्टर-25 में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार, रविवार 23 जून को पार्षद कार्यालय लक्ष्मण विहार, पार्षद कार्यालय राम विहार धनवापुर रोड़, हनुमान मंदिर मदनपुरी तथा सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-10ए में समाधान शिविर लगेंगे।
ऐसे करें प्रॉपर्टी टैक्स डाटा को सेल्फ सर्टिफाई :
प्रॉपर्टी मालिक ऑनलाईन पोर्टल https://property.ulbharyana.gov.in/ पर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिंग/रजिस्टर करें तथा अपनी प्रॉपर्टी आईडी के माध्यम से प्रॉपर्टी डाटा को सर्च करके उसके सभी कॉलम का अवलोकन करें। अगर सभी कॉलम में दर्शाई गई जानकारी सही है, तो हां को क्लिक करते हुए सेल्फ सर्टिफिकेशन के लिए सबमिट करें। इसी प्रकार, अगर प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में किसी भी प्रकार की त्रुटि है, तो सुधार के लिए प्रॉपर्टी मालिक के आधार कार्ड व रजिस्ट्री की कॉपी अपलोड करके आपत्ति दर्ज करवाएं।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने गुरुग्राम के प्रॉपर्टी मालिकों से आह्वान किया कि वे उनके यहां लगने वाले समाधान शिविरों में पहुंचकर प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार, सेल्फ सर्टिफिकेशन तथा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की सुविधा का लाभ उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा 31 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने वालों को मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 के प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।