भूतपूर्व सैनिक संगठन गौरव सेनानी सेवा समिति ने किया योग शिविर का आयोजन, सैकड़ों ने किया योगाभ्यास

Font Size

मुख्य अतिथि शैलेन्द्र विक्रम ने नियमित योगाभ्यास के लिए किया प्रेरित

बरेली। भूतपूर्व सैनिक संगठन गौरव सेनानी सेवा समिति बरेली की ओर से कृष्णा नगर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत तिब्बत सहयोग मंच के ब्रज प्रांत अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम और विशिष्ट अतिथि कैप्टन उमेश राठौर रहे।
सूबेदार शिशुपाल मौर्य, राष्ट्रीय सचिव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार व आदि व्यायाम का अभ्यास करवाया।

भूतपूर्व सैनिक संगठन गौरव सेनानी सेवा समिति ने किया योग शिविर का आयोजन, सैकड़ों ने किया योगाभ्यास 2


इस अवसर पर मुख्य अतिथि शैलेंद्र विक्रम ने कहा कि दैनिक जीवन में योग का महत्वपूर्ण स्थान है। हम सब अपने जीवन में प्रातः काल एक से डेढ़ घंटा अपने स्वयं के ऊर्जा संचार के लिए योग के लिए समर्पित करें। उन्होंने कार्यक्रम में आयें सभी योगाभ्यासियों से आग्रह किया कि हम सब का दायित्व है वर्तमान युवा पीढ़ी प्रातः काल उठाने के लिए घर-घर जाकर समझायें कि प्रातः उठने के क्या लाभ है।

उन्होंने कहा कि अगर भविष्य को सुरक्षित रखना है तो प्रातः उठकर योग के माध्यम से स्वयं को कई बीमारियों को दूर रखें।

भूतपूर्व सैनिक संगठन गौरव सेनानी सेवा समिति ने किया योग शिविर का आयोजन, सैकड़ों ने किया योगाभ्यास 3


विशिष्ट अतिथि कैप्टन उमेश राठौर ने कहा कि हम सब बड़े सौभाग्यशाली हैं कि मोदी युग में सनातन परम्परा एवं योग का संपूर्ण विश्व में विस्तार हो रहा है। आज योग को बाबा रामदेव ने सहज रूप में घर-घर पहुंचाने का कार्य किया है। हम सब योग दिवस के अवसर पर शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक विकास व राष्ट्र चिंतन के साथ कार्य करें।

कार्यक्रम का संचालन सूबेदार मेजर एस सी गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष ने किया।


कार्यक्रम में कैप्टन आरआर पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष, कैप्टन झाझंन लाल पाल, सूबेदार महाराज सिंह, महासचिव, सूबेदार मेजर राम सिंह, उपाध्यक्ष, सूबेदार बाबू सिंह, कोषाध्‍यक्ष, गौरव सेनानी आरएल शर्मा, गौरव सेनानी धर्मेंद्र सिंह, गौरव सेनानी जितेंद सिंह, गौरव सेनानी विजय कुमार , गौरव सेनानी श्याम सुंदर, गौरव सेनानी आर पी गुप्ता, गौरव सेनानी अमर पाल, श्रीमती सुमन श्रीवास्तव, रवि गुप्ता, आदित्य विक्रम, मोहित विक्रम आदि लोगों ने सहभागिता निभाई।

You cannot copy content of this page