दरभंगा : भाजपा विधायक संजय सरावगी ने बाहुवली शाहबुद्दीन को लेकर मुख्यमंत्री नितीश काफिला और विजय जुलुस निकालने की इजाजत देकर जता दिया कि जंगल का राजा कौन? उन्होंने कहा कि दुर्दांत अपराधी का भागलपुर से सीवान की यात्रा और इसमें जिस तरह से महिमा मंडित किया गया, वह भयावह इरादा दिख रहा है। विजय जुलुस के दौरान टॉल प्लाजा के कर्मी भाग खड़े हुए। पुलिस ने भी वहां पहुंचकर टॉल टैक्स नहीं वसूलने की हिदायत दी।
श्री सरावगी ने कहा कि सूबे में कानून के राज के दावों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सत्ता संरक्षित अपराधियों के मनसूबे बढ़ गये हैं। बावजूद मुख्यमंत्री की खामोशी और रटी-रटाई बयानबाजी से उनकी बेचारगी साफ झलक रही है। इससे जनता से दहशत और गुस्सा व्याप्त हो रहा है। उन्होंने यहां तक कहा कि नीतीश कुमार जनहित का ख्याल कर शीघ्र माकुल निर्णय नहीं लिये, तो जनता निर्णय ले लेगी।