लोकसभा चुनाव की तैयारियां हो चुकी हैं पूरी : कमिश्नर

Font Size

-राज्य के मुख्य सचिव ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंस

गुरूग्राम, 30 मार्च। गुरूग्राम जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिला का चुनाव प्रबंधन कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशिका के अनुरूप जिला में चुनाव करवाए जाएंगे।

गुरूग्राम मंडल के कमिश्नर आर.सी. बिढान ने आज हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद के साथ वीडियो कांफ्रेस करते हुए यह जानकारी दी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी भी उपस्थित रहे। लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुई इस वीडियो कांफ्रेंस में आयुक्त ने बताया कि गुरूग्राम जिला में चुनाव के लिए सभी एफएसटी, एसएसटी, एमसीएमसी आदि टीमों का गठन कर लिया गया है। मतदान केंद्रों का सर्वेक्षण हो चुका है। इसके अलावा 18 वर्ष की आयु पार कर चुके युवाओं को अपने वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नौजवान लडक़े-लड़कियां 26 अप्रैल तक अपना वोट बनवाने के लिए ऑनलाईन या ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं। जिला में मतदाता जागरूकता अभियान सतत रूप से चलाया जा रहा है और लोगों को 25 मई के दिन वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

कमिश्नर आर.सी. बिढान ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता व निष्पक्षता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कहीं भी आदर्श आचार संहिता की अवहेलना ना हो, इसके लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिला की चार विधानसभा क्षेत्रों में 1270 पोलिंग स्टेशन हैं। इसके अलावा 1500 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों के साथ 62 उप मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी सूचि राज्य निर्वाचन आयोग को भिजवा दी गई है।

ईवीएम स्टोरेज व मतगणना केंद्र की कार्य रूपरेखा तैयार कर ली गई है। वीडियो कांफ्रेंस में मुख्य सचिव ने कहा कि सभी अधिकारी अब चुनाव के कार्य को प्राथमिकता दें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। चुनाव में किसी भी प्रकार के अनुचित संसाधनों का प्रयोग ना हो, इसके लिए जिला के प्रशासनिक अधिकारी पुलिस विभाग के साथ मिलकर निगरानी रखेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर बादशाहपुर के एआरओ व एसडीएम विश्वजीत चौधरी, सोहना के एसडीएम सोनू भट्टï, गुरूग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, पटौदी के एसडीएम होशियार सिंह, नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम, एमसीजी गुरूग्राम की संयुक्त आयुक्त सुमन भांकर, विजय यादव, अखिलेश कुमार, डा. नरेश, ओएसडी टू डीसी प्रीति रावत, ओएसडी टू कमिश्नर सिमरन, बीडीपीओ नरेश कुमार, निर्वाचन तहसीलदार राजेंद्र सिंह, पंचायत विभाग के कानून अधिकारी राजपाल मोर, डीआईओ विभू कपूर, संतलाल आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page