पुलिस ने दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार
साईबर ठगों के कब्जे से चोरी के 76 एंड्रॉयड मोबाईल सहित अन्य सामान किया जब्त
जुरहरा, जिला डीग रेखचंद्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने चोरी के मोबाइलों को सस्ते दामों में खरीद कर उन्हें ओएलएक्स की ठगी करने वाले लोगों को महंगे दामों में बेचे जाने के सरगना का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल हुआ है वहीं पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 76 एंड्राइड मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, एक चैकबुक, एक बैंक पास बुक, एक बिल बुक व 41700 रुपया नगद को जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17.03.2024 रविवार को ग्राम सतपुडा में चोरी के मोबाईलों को सस्ते दामों में खरीदकर ओ.एल.एक्स. वालों को मंहगे दामों में बेचने की सूचना रेंज स्पेशल टीम भरतपुर इंचार्ज द्वारा जुरहरा थानाधिकारी वीरेन्द्र कुमार को दी गई जिस पर जुरहरा पुलिस टीम द्वारा थानाधिकारी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए ग्राम सतपुड़ा में आरोपी असलम पुत्र असराफ के घर पर दबिश देकर उसके कब्जे से 76 मोबाईल फोन, दो एटीएम कार्ड, एक चैकबुक, एक बैंक पास बुक, एक बिल बुक, 41700 रूपया नगद को जप्त कर आरोपी नासिर पुत्र असलम जाति मेव उम्र 20 साल निवासी ग्राम सतपुडा थाना जुरहरा व मुजफ्फर पुत्र जैकम जाति मेव उम्र 21 साल निवासी ग्राम सतपुडा थाना को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
फोटो-01 पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
Hide quoted text
चोरी के मोबाइलों को सस्ते दामों में खरीदकर ओएलएक्स वालों को महंगे दामों में बेचने के सरगना का हुआ पर्दाफाश
पुलिस ने दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार
साईबर ठगों के कब्जे से चोरी के 76 एंड्रॉयड मोबाईल सहित अन्य सामान किया जब्त
जुरहरा, जिला डीग रेखचंद्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने चोरी के मोबाइलों को सस्ते दामों में खरीद कर उन्हें ओएलएक्स की ठगी करने वाले लोगों को महंगे दामों में बेचे जाने के सरगना का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल हुआ है वहीं पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 76 एंड्राइड मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, एक चैकबुक, एक बैंक पास बुक, एक बिल बुक व 41700 रुपया नगद को जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17.03.2024 रविवार को ग्राम सतपुडा में चोरी के मोबाईलों को सस्ते दामों में खरीदकर ओ.एल.एक्स. वालों को मंहगे दामों में बेचने की सूचना रेंज स्पेशल टीम भरतपुर इंचार्ज द्वारा जुरहरा थानाधिकारी वीरेन्द्र कुमार को दी गई जिस पर जुरहरा पुलिस टीम द्वारा थानाधिकारी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए ग्राम सतपुड़ा में आरोपी असलम पुत्र असराफ के घर पर दबिश देकर उसके कब्जे से 76 मोबाईल फोन, दो एटीएम कार्ड, एक चैकबुक, एक बैंक पास बुक, एक बिल बुक, 41700 रूपया नगद को जप्त कर आरोपी नासिर पुत्र असलम जाति मेव उम्र 20 साल निवासी ग्राम सतपुडा थाना जुरहरा व मुजफ्फर पुत्र जैकम जाति मेव उम्र 21 साल निवासी ग्राम सतपुडा थाना को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।