कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की , 41 नाम शामिल

Font Size

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव 2024 की दृष्टि से पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 43 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सूची में शामिल प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया।

उन्होंने बताया कि आज जारी की गई सूची में 10 सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं जबकि 33 प्रत्याशी शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के हैं।

उन्होंने बताया कि आज की सूची में 25 ऐसे प्रत्याशी हैं जिनकी उम्र 50 साल से कम है जबकि आठ प्रत्याशियों की उम्र 51 से 60 साल के बीच है और 10 प्रत्याशी 61 से 70 साल की उम्र वाले हैं।

कांग्रेस संगठन महासचिव ने बताया कि आज की सूची में जिन प्रत्याशियों के नाम को कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने हरी झंडी दी है उनमें 76.7 प्रतिशत प्रत्याशी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछले वर्ग के अलावा अल्पसंख्यक वर्ग से भी हैं।

इनमें राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, असम, उत्तराखंड और दमन एवं दीव के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है।

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की , 41 नाम शामिल 2
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की , 41 नाम शामिल 3

You cannot copy content of this page