गौ संवर्द्धन व संरक्षण के लिए जुरहरा में निकाली गई जागरूकता रैली

Font Size

-गौ-माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जुरहरा, जिला डीग रेखचंद्र भारद्वाज : जगद्गुरू स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के द्वारा गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग के लिए देशभर के लोगों से सरकार से पूरी ताकत से उठाए जाने की मांग करने के आह्वान पर जहां रविवार को देशभर में विभिन माध्यमों से गौसेवा जुड़े लोगों ने देश में आंदोलन व रैलियां निकाली। वहीं रविवार को जुरहरा कस्बे में भी स्थानीय जीव कल्याण व गौ सेवा समिति के तत्वावधान में बाजार में जागरूकता रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम जुरहरा थानाधिकारी व जुरहरा तहसील कर्मचारी कन्हैया शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।

रविवार की सुबह कस्बे के नए रामलीला मैंदान से करीब 60-70 गौ-सेवकों के साथ शुरु हुई जागरूकता रैली कस्बे के चौपडा बाजार, मैन बाजार व बस स्टैंड होते हुए जुरहरा थाने पर पहुंची जहां गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिए जाने व गौवंश की रक्षा के समुचित कदम उठाए जाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री के नाम जुरहरा थानाधिकारी व तहसील कर्मचारी कन्हैया शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से फंटूलाल, गजराज आर्य, महेंद्र जैन, भूपेंद्र खण्डेलवाल, विष्णु खण्डेलवाल (बोनबाडिया), कैलाश जैन, कोषाध्यक्ष राजेश खण्डेलवाल, अनिल साहू, अध्यक्ष घनश्याम पांचाल, पवन सचदेवा, सुरेन्द्र जंगम, धर्मसिंह गुर्जर सहित कस्बे के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page