गृह मंत्री अनिल विज का निर्देश : अम्बाला शहीद स्मारक में आर्ट वर्क ऐसा हो जिसे देख कर लोग वर्तमान को भूलकर सन् 1857 में पहुंच जाए

Font Size

1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का आगाज अम्बाला के बाद देश के अन्य शहरों में कैसे हुआ इसका जीवंत प्रस्तुतिकरण स्मारक में होना चाहिए : अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने शहीद स्मारक में म्यूजियम के लिए आर्ट वर्क की प्रस्तुति को देखा और अपने सुझाव दिए

चंडीगढ़, 09 मार्च : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अम्बाला छावनी में तैयार हो रहे शहीद स्मारक में ऐसा आर्ट वर्क होना चाहिए जिसको देखते ही हर कोई वर्तमान को भूलकर सन् 1857 में पहुंच जाए और उन्हें आजादी की पहली लड़ाई के परिदृश्य का पूर्ण आभास हो।

श्री विज आज अम्बाला छावनी जीटी रोड पर सन् 1857 में आजादी की पहली लड़ाई को समर्पित निर्माणाधीन शहीद स्मारक में म्यूजिम के आर्ट वर्क की प्रस्तुति को देख रहे थे।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि म्यूजिम शहीद स्मारक का अहम हिस्सा है और इस प्रस्तुति के जरिए लोंगों को 1857 में अम्बाला, हरियाणा और देश में लड़ाई का क्या परिदृश्य था इसकी जानकारी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अम्बाला में आजादी की ज्वाला कैसे उठी, फिर देश के अन्य सैन्य छावनियों व स्थानों पर कैसे पहुंची इसकी पूरी जानकारी यहां विभिन्न तकनीकों के माध्यम से प्रदर्शित होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो जानकारी यहां प्रदर्शित की जानी है उसका इतिहास के पन्नों से पूरा मेल होना चाहिए। उन्होंने आर्ट वर्क कर रही एजेंसी के प्रतिनिधियों से कहा कि शहीद स्मारक निर्माण के लिए इतिहासकारों की एक कमेटी भी गठित की गई है और एजेंसी कमेटी से चर्चा करते हुए यहां क्या-क्या इतिहास प्रदर्शित करना है इसे तय करें।

गृह मंत्री अनिल विज का निर्देश : अम्बाला शहीद स्मारक में आर्ट वर्क ऐसा हो जिसे देख कर लोग वर्तमान को भूलकर सन् 1857 में पहुंच जाए 2गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला में जिन-जिन इन्फेंट्री में सबसे पहले सैनिकों ने हथियार उठाए और बैरकों से बाहर आए इसकी जानकारी म्यूजियम में हो। साथ ही यहां क्या-क्या तैयारियां थी और उस समय क्या-क्या घटनाएं हुई इसकी भी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अम्बाला में सैन्य इतिहास को भी यहां प्रदर्शित किया जाए कि सैनिक छावनी में यहां सबसे पहले कौन सी रेजिमेंट की थी। इसके अलावा, गृह मंत्री ने अन्य कई पहलुओं पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों व एजेंसी प्रतिनिधियों से चर्चा की।

गृह मंत्री को आर्ट वर्क की विस्तृत जानकारी दी

इससे पहले, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों व एजेंसी के प्रतिनिधियों ने गृह मंत्री अनिल विज को म्यूजिम के आर्ट वर्क की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने क्रमवार विभिन्न माध्यमों से यहां प्रदर्शित किए जाने वाले इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्क्रीन, आडियो व अन्य कई माध्यमों के जरिए इतिहास को आधुनिक एवं रोचक अंदाज में दिखाया जाएगा। मुख्य हाल के अलावा, म्यूजियम गैलरी, ऑडियो विजुअल हॉल, लॉबी अन्य की जानकारियां एजेंसी प्रतिनिधियों ने गृह मंत्री अनिल विज को दी। इस प्रस्तुति के दौरान गृह मंत्री ने सुधार के लिए अपने सुझाव भी दिए।

गृह मंत्री ने स्मारक में निरीक्षण भी किया

गृह मंत्री अनिल विज ने शहीद स्मारक में इस दौरान निरीक्षण भी किया। उन्होंने यहां पर तैयार हो रहे डेढ़ सौ फुट ऊंचे मेमोरियल टॉवर के निर्माण कार्य की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि मेमोरियल टॉवर पर फाइनल शीट कोटिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जोकि जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने इसके अलावा एट्रेंस हॉल, पार्किंग एरिया, वॉटर बॉडिज एवं स्मारक के अन्य हिस्सों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य में और तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए।

स्मारक में यह होगा आकर्षण का केंद्र

गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज के अथह प्रयासों से लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत से अंबाला छावनी के जीटी रोड पर शहीद स्मारक किया जा रहा है।

इंटरप्रीटेशन सेंटर : सेंटर में वीआईपी रूम, शॉप्स, बच्चों के खेलने के लिए एरिया, रिसेप्शन, टॉयलेट ब्लॉक, कोर्ट यार्ड, वीआईपी मीटिंग हॉल, कांफ्रेंस हॉल, डाइिनंग हॉल होगा।

दो मंजिला म्यूजियम : म्यूजियम गैलरी, ऑडियो विजुअल हॉल, लॉबी, आफिस एरिया, शहीदी वॉल वीआईपी एट्रेंस होगी।

ओपन एयर थियेटर : 2 हजार लोगों के बैठने के लिए थियेटर, स्मारक में एग्जीबिशन हॉल, फूड कोर्ट, टॉयलेट ब्लॉक, रिर्हसल रूम, फिल्टरेशन रूम व अन्य सुविधाएं होंगी।

आडिटोरियम बिल्डिंग : आडिटोरियम के अलावा कॉफी शॉप, फूड कोर्ट, सीटिंग एरिया, लॉबी, कोर्ट यार्ड, लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी होगी।

वॉटर बॉडीज : वॉटर बॉडीज में विभिन्न किस्म के फव्वारे, वॉटर स्क्रीन, कनेटिंग ब्रिज व अन्य सुविधा होगी।

मेमोरियल टॉवर : डेढ़ सौ फुट से ऊंचा मेमोरियल टॉवर होगा, यहां आर्ट गैलरी, वॉटर बॉडी, हाई स्पीड लिफ्ट आदि होगी।

अंडर ग्राउंड पार्किंग : स्मारक में वाहन पार्किंग के लिए अंडर ग्राउंड डबल बेसमेंट पार्किंग सुविधा होगी। यहां 400 कार के अलावा 20 बस खड़ी की जा सकेंगी। इसके अलावा, स्टाफ के लिए 10 क्वार्टर भी यहां बनाए जाएंगे।

अन्य सुविधाएं : स्मारक में इन्फार्मेशन सेंटर होगा और दुकानें, सिक्योरिटी रूम, टिकट काउंटर होगा। इसके अलावा, यहां वीवीआईपी के आने-जाने के लिए हेलीपैड की सुविधा भी होगी।

इस अवसर पर अम्बाला छावनी के एसडीएम सितेंद्र सिवाच, पीडब्ल्यूडी के एसई नवनीत नैन, एक्सईएन रितेश अग्रवाल, डीएसपी आशीष चौधरी सहित एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page