इनेलो नेता नफे सिंह राठी हत्याकाण्ड मामला सीबीआई को स्थानांतरित : अनिल विज

Font Size

‘‘नफे सिंह हत्याकाण्ड मामले में उनके द्वारा हरियाणा विधानसभा में सदन को आश्वासन दिया गया था कि इस हत्याकाण्ड मामले को सीबीआई को सौंपा जाएगा’’- अनिल विज

गुरूग्राम में माउथ फैशनर खाने से खून की उल्टी आने के मामले में होगी जांच, सैंपल भरे- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

चण्डीगढ, 6 मार्च : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इनेलो नेता नफे सिंह राठी हत्याकाण्ड मामले को राज्य सरकार द्वारा केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित कर दिया गया है क्योंकि इस संबंध में उनके द्वारा हरियाणा विधानसभा में सदन को आश्वासन दिया गया था कि इस हत्याकाण्ड मामले को सीबीआई को सौंपा जाएगा।

श्री विज आज यहां मीडिया कर्मिंयों द्वारा नफे सिंह हत्याकाण्ड को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में हरियाणा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की है और दो आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।

गुरूग्राम में माउथ फॅेशनर खाने से खून की उल्टी आने के मामले में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए कि क्या चीज मिलाई गई, कहां मिलाई गई और कहां से लाई गई। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और इस बारे में सैंपल भर लिए गए हैं तथा इसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

You cannot copy content of this page