-मुख्यमंत्री के नेतृत्व में रविवार को दिल्ली में होगा एमओयू
-भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और हरियाणा के पुरातत्व व संग्रहालय विभाग के बीच होगा एमओयू
नई दिल्ली, 2 मार्च : हरियाणा सरकार ज़िला हिसार के अग्रोहा धाम को पुरातत्व स्थल के रूप में विकसित करने जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में रविवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और हरियाणा के पुरातत्व व संग्रहालय विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
इस मौक़े पर हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता के अलावा प्रदेश के पर्यटन एवं विरासत विभाग के प्रधान सचिव श्री एमडी सिन्हा तथा निदेशक व विशेष सचिव श्री अमित खत्री भी उपस्थित रहेंगे।
ध्यान रहे कि हाल ही में संपन्न हुए विधान सभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अग्रोहा की पुरातात्विक खोजों और भारत की प्राचीन सभ्यताओं व विरासत को प्रदर्षित करने के लिए अग्रोहा में एक संग्रहालय और व्याख्या केन्द्र की स्थापना करने की घोषणा की थी। अग्रोहा विकास परियोजना के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष कमेटी का गठन किया है, जिसका अध्यक्ष विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को बनाया गया है।