बलराम गुप्ता ने सब्जी व फलों पर एक प्रतिशत हर एच आर डी एफ फीस हटाने का किया स्वागत

Font Size

चरखी दादरी: हरियाणा व्यापार मंडल चरखी दादरी के जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता ने हरियाणा सरकार द्वारा सब्जी व फलों पर एक प्रतिशत हर एच आर डी एफ फीस हटाने का स्वागत किया है । इसके साथ-साथ मार्केट फीस पूर्व वर्षों में अदा की गई मार्केट फीस को आधार मानकर उतनी ही तिमाही फीस निर्धारित कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार का सराहनीय कदम है, इससे आढ़तियों का कार्य सरल हो जाएगा तथा कागजी कार्रवाई समाप्त हो जाएगी ।  सब्जी फल विक्रेता ज्यादा शिक्षित नहीं होते, कागजी कार्रवाई से छूट मिलने पर उन्हें बहुत राहत मिली है। इससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी।

बलराम गुप्ता ने सब्जी व फलों पर एक प्रतिशत हर एच आर डी एफ फीस हटाने का किया स्वागत 2उपरोक्त राहत प्रदान करने पर जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता, व्यापार प्रकोष्ठ सहसंयोजक रवि बधवानिया,व्यापारी सुरेश ऐरन व अनेकों फल व सब्जी विक्रेताओं ने हरियाणा सरकार के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

You cannot copy content of this page