मुख्यमंत्री ने 4 जिलों हिसार, पानीपत, कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में 80 ओडीआर सडक़ों के सुधार को दी स्वीकृति

Font Size

-हरियाणा के बुनियादी ढांचे को मिला बड़ा बढ़ावा

चंडीगढ़, 26 फरवरी : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने और निर्बाध परिवहन की सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सडक़ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। इन परियोजनाओं में 4 जिलों नामत: हिसार, पानीपत, कुरूक्षेत्र और गुरूग्राम में 63.45 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर 80 ओडीआर का सुधार शामिल है।

 

मुख्यमंत्री ने 4 जिलों हिसार, पानीपत, कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में 80 ओडीआर सडक़ों के सुधार को दी स्वीकृति 2हिसार जिले के नलवा में 33.25 किलोमीटर की 16 ओडीआर सडक़ों का सुधार करने के लिए अनुमानित बजट 18.13 करोड़ रुपये

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हिसार जिले की परियोजनाओं में गांव पायल से चारनौंद तक 2.05 किलोमीटर तक की सडक़ का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, जिसकी अनुमानित लागत 97.03 लाख रुपये, गांव गंगवा से आर्य नगर तक 4.950 किलोमीटर, जिसकी अनुमानित लागत 2.82 करोड़ रुपये, शाहपुर से किरतान की 6.50 किलोमीटर लंबी सडक़ का 3.29 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, गांव भिवानी रोहिल्लां रोड सुंडावास से शमशान घाट सडक़ की 87.95 लाख रुपये की अनुमानित लागत से मरम्मत का तथा 1.46 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से हिसार खनक से गांव मंगाली तक व मंगाली बाईपास सडक़ का सुदृढ़ीकरण शामिल है।

 

15.05 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ पानीपत की 35.72 किलोमीटर की 17 ओडीआर सडक़ों का सुधार

उन्होंने बताया कि जिला पानीपत की जिन सडक़ों चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाना है उनमें गांव बबैल से लेकर मोहाली तक 1.580 किलोमीटर सडक़ का 1.03 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से, गांव मेहराना से बुरशम तक 5.30 किमी लंबी सडक़ का 1.29 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से, गांव बराना से राणा माजरा तक 5.150 किलोमीटर की अनुमानित लागत से 3.64 करोड़ रुपये, गांव बिंझौल से महराणा तक की सडक़ का 1.07 करोड़ रुपये तथा 1.63 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से गांव निंबरी से कुरार सडक़ शामिल हंै।

 

पिहोवा की 47.95 किलोमीटर 37 ओडीआर सडक़ों का 19.60 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सुधार

प्रवक्ता ने बताया कि पिहोवा की महत्वपूर्ण सडक़ों में गांव बिलोचपुरा से उरनाई तक 1.55 करोड़ रुपये तक की अनुमानित लागत से 2.140 किमी, रामगढ़ रोहन से हरिजन बस्ती वाया पहाड़पुर माइनर 84 लाख रुपये की अनुमानित लागत से, गांव रामगढ़ से बिछिया की 5.3 किमी 1.39 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से, गांव बीबीपुर रोड से चनाल्हेड़ी 1.21 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ, अंबाला-हिसार सडक़ से धनीरामपुरा 91.43 लाख रुपये की अनुमानित लागत तथा बथेरी उरनैचा और अंबाला-हिसार रोड से हरिगढ़ भोरख तक 93 लाख रुपये की अनुमानित लागत से सडक़ों को चौड़ा करना शामिल है।

गुरुग्राम जिले के सोहना में 10.65 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ 22.91 किलोमीटर तक की सडक़ों का सुधार

उन्होंने बताया कि जिला गुरुग्राम जिले के सोहना में गांव सोहना दमदमा से दमदमा झील और चिल्ड्रन पैलेस तक की सडक़ 1.84 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से, जी.ए. रोड़ से बालूदा-खरूदा तक सडक़ 1.93 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से और 3.18 करोड़ की अनुमानित लागत से जी.ए. रोड़ से दमदमा होते हुए गढ़ी बाजिदपुर सडक़ों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है।

You cannot copy content of this page