नई दिल्ली, 26 फरवरी ; हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बताया कि रोहतक में नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए 4 एकड़ जमीन पर अतिरिक्त जल घर बनेगा। इसके लिए जमीन का चयन किया जा रहा है।
जन स्वास्थ्य मंत्री आज विधानसभा सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पेयजल सप्लाई में गंदे पानी की समस्या का निदान करने के लिए विभाग द्वारा जांच कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पाइप लाइनों में ठहरे हुए पानी को नागरिक मोटरों से उठाने का प्रयास करते है जिससे गंदे पानी की सप्लाई आती है इसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त एवं विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शहर में निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करें और पेयजल में गंदे पानी की सप्लाई पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए।