मैराथन-2024 से पहले आज गुरूग्राम में करवाई जाएगी प्रोमो रेस

Font Size


कन्हई चौक से वजीराबाद तक दौड़ेंगे खिलाड़ी


सुबह 7.30 बजे शुरू होगी मैराथन प्रोमो रेस


गुरूग्राम, 17 फरवरी। मैराथन-2024 के आयोजन को गति प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से गुरूग्राम, सोहना, पटौदी और मानेसर उपमंडल में प्रोमो रेस भी करवाई जा रही है।
डीसी निशांत कुमार यादव ने आज ये निर्देश जारी करते हुए कहा कि मैराथन-2024 का बड़ा कार्यक्रम 25 फरवरी को होगा। इससे पहले जिला के सभी उपमंडल में प्रोमो रेस करवाई जाएगी। इसी कड़ी में कल रविवार 18 फरवरी को सुबह 7.30 बजे गुरूग्राम के कन्हई चौक से वजीराबाद तक खिलाडिय़ों की रेस करवाई जा रही है। जिसमें 500 से अधिक धावक भाग लेंगे।

एसडीएम रविंद्र यादव ने जिला खेल अधिकारी रामनिवास, पुलिस निरीक्षक नीरज, प्रवीन व अन्य अधिकारियों के साथ इस रूट का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि रविवार 18 फरवरी को सुबह 7.30 बजे यह दौड़ शुरू की जाएगी। करीब पांच किलोमीटर लंबी इस रेस के पहले पांच विजेताओं को खेल विभाग की ओर से दस-दस हजार रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रोमो रेस के जरिए खिलाड़ी स्थानीय युवाओं को मैराथन-2024 में भाग लेने के लिए नया उत्साह और नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।

You cannot copy content of this page