गुरूग्राम मैराथन में युवाओं की सहभागिता के लिए डीसी निशांत कुमार ने शिक्षण संस्थानों के साथ की बैठक

Font Size

डीसी निशांत कुमार यादव ने किया आह्वान, मैराथन को गुरूग्राम का वार्षिक पब्लिक इवेंट बनाने में सहयोग करें शिक्षण संस्थान

– सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के विशेष अधिकारी पंकज नैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की 

गुरूग्राम, 13 फरवरी। गुरूग्राम जिला में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 25 फरवरी को पहली बार गुरूग्राम मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले समय में यह गुरूग्राम का वार्षिक पब्लिक इवेंट बने व इसमें युवा वर्ग की अधिक से अधिक भागीदारी रहे इसी सम्बद्धता के क्रम में डीसी निशांत कुमार यादव बने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में गुरूग्राम में स्थित यूनिवर्सिटी, सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय में सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के विशेष अधिकारी पंकज नैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों व उस दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा कर डीसी निशांत कुमार यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गुरूग्राम मैराथन में युवाओं की सहभागिता के लिए डीसी निशांत कुमार ने शिक्षण संस्थानों के साथ की बैठक 2
बैठक को संबोधित करते हुए डीसी निशांत कुमार ने कहा कि गुरूग्राम जिला के इतिहास में 25 फरवरी को होने जा रही गुरूग्राम मैराथन सबसे बड़ा पब्लिक इवेंट होगा। जिसमें जिला में स्थित सभी अर्धसैनिक बलों, कॉरपोरेट्स, विभिन्न आरडब्ल्यूए और कई रनिंग समूहों और संगठनों सहित विश्विद्यालय व स्कूली विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि चूंकि स्कूल की अपर कक्षाओं व यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी नए वोटर्स भी होते हैं ऐसे में इस इवेंट के माध्यम से उन्हें यह मैसेज भी दिया जाएगा कि वे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनी वोट की कीमत को समझते हुए बढ़चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लें।

 

फन रन में शामिल हो सकेंगे शिक्षण संस्थान

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि इस पूरे आयोजन को चार श्रेणी में बांटा गया है। जिसमें 42.2 किलोमीटर फुल मैराथन, 21.1 किलोमीटर की हॉफ मैराथन व 10 किलोमीटर रन शामिल है। वहीं शिक्षण संस्थानों के लिए 5 किलोमीटर की फन रन का आयोजन किया जाएगा। जिसका रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 7.30 का रहेगा व कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा इसे प्रातः 8.30 बजे फ़्लैग ऑफ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन की सभी श्रेणियों में समापन समय प्रातः 10 बजे निर्धारित किया गया है। इस कैटेगरी में पंजीकरण निःशुल्क रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस कैटेगरी में विभिन्न सेगमेंट के विजेताओं आकर्षक नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं प्रत्येक विजेता को मैडल भी दिए जाएंगे। डीसी ने स्पष्ट किया कि शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी पहली तीन श्रेणी में भी आवेदन कर सकते हैं।

ग्रुप रजिस्ट्रेशन भी कर सकेंगे शिक्षण संस्थान

बैठक में डीसी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई स्कूल, यूनिवर्सिटी अथवा स्कूल एसोसिएशन बड़ी संख्या में अपने विद्यार्थियों का पंजीकरण कराना चाहती है तो रजिस्ट्रेशन के लिए गुरूग्राम मैराथनडॉटकॉम पर जल्द ही यह फीचर उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों द्वारा जो भी सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाएगी उन विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप मैराथन किट्स उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी।
इस किट में एक बैग, रनर की टी शर्ट सहित एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बिब (टी शर्ट पर चिपकने वाला स्टिकर) शामिल है। उन्होंने बताया कि इस चिप युक्त बिब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बिब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे।

मैराथन के लिए ऐसे करें रेजिस्ट्रेशन

बैठक में बताया गया कि मैराथन में सहभागी बनने के इच्छुक नागरिक गुरूग्राममेराथनडॉट कॉम पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदक को मोबाइल नम्बर व ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा जिस पर उन्हें ओटीपी प्राप्त होगा। इसके उपरांत उसे अपनी पर्सनल जानकारी व अन्य जानकारी भरनी होगी।
इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, एसडीएम बादशाहपुर विश्वजीत चौधरी, एसडीएम सोहना सोनू भट्ट, ओएसडी टू डीसी प्रीति रावत, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज दहिया, जिला खेल अधिकारी रामनिवास सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page