चंडीगढ़ : राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने प्रेस के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि सरकार को किसानों की समस्याओं का हल करना चाहिए
साल 2021 में हुए किसान आंदोलन से पंजाब और हरियाणा मे रोजाना करीब 3,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था । अभी आंदोलन की भरपाई हो भी नहीं पाई थी कि किसानों ने फिर राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान कर दिया है। जिससे एक बार फिर आर्थिक नुकसान का खतरा मंडराने लगा है।
अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आज देश व प्रदेश में करोड़ों-अरबों रुपए का व्यापार व उद्योगों में नुकसान हो रहा है. एक राज्य से दूसरे राज्य के माल का आना जाना 2 दिन से पूरी तरह से बंद है. सरकार ने दिल्ली पंजाब, हरियाणा, यूपी को पूरी तरह से सील किया हुआ है. जगह-जगह खाई खोदकर सीमेंट की दीवार बनाकर आवागमन बंद किया है और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई हुई है. इसके चलते व्यापारी व उद्योगपतियों को बड़ा भारी नुकसान हो रहा है. अब किसान आंदोलन के कारण एक बार फिर व्यापार बुरी तरह प्रभावित होने की बड़ी संभावना है। इस नाते से किसान आंदोलन के विषयों का समाधान होना बेहद जरूरी है।