अग्रवाल सभा ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को उनकी 76वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Font Size

चरखी दादरी : चरखी दादरी नगर के स्थानीय रासीवासीया धर्मशाला में अग्रवाल सभा के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 76वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया . इस अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित भेंटकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रंद्धांजलि सभा में सभी बंधुओ ने दो मिनट का मौन धारण किया। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को प्रतिवर्ष शहीद दिवस के रूप में मनाते है। इस अवसर पर अनेक सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान अनाज मंडी व्यापार मंडल के प्रधान राम कुमार रिटोलिया व अग्रवाल सभा के प्रधान बलराम गुप्ता ने बताया कि महात्मा गांधी ने आजादी की जंग अहिंसा के मार्ग पर चलकर जीती। उन्होंने असहयोग आंदोलन, दांडी यात्रा, भारत छोडो आन्दोलन और सविनय अवज्ञा आन्दोलन के जरिए पूरे देश को एकजुट किया और अंग्रेजों को भारत छोडने के लिए मजबूर कर दिया। गांधी जी सत्य और अहिंसा और आदर्शों के मार्ग पर पूरा जीवन चलते रहे।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने विचारों से विश्व के बड़े नैतिक और राजनीतिक नेताओं को भी प्रेरित किया, वे मानते थे कि किसी भी देश की सामाजिक, नैतिक और आर्थिक प्रगति शिक्षा पर निर्भर करती है। गांधीजी का मानना था कि उचित शिक्षा के अभाव में चरित्र निर्माण संभव नहीं है।

इस अवसर पर सभा के उपप्रधान राजकुमार गोयल, पवन दिल्लीवान, कोषाध्यक्ष जगदीश ऐरन, महासचिव ललित महाजन, जन सेवा समिति उप-प्रधान सुरेश ऐरन, सभा प्रेस प्रवक्ता विनोद गर्ग, सतीश बजाज, सुनील गर्ग, आन्नद गुप्ता, हरीराम बबलु, नरेश सांपला, सुरेन्द्र आदमपुरिया, मुकेश बंसल, ललित कानेजर, जयभगवान अग्रवाल, अनुज पांडवानिया, संजय कानेजर, मनमोहन जैन इत्यादि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page