राहुल गांधी बोले : मोदी की गारंटी युवाओं के लिए खतरे की घंटी

Font Size

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी बेरोजगारी और महंगाई के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विसंगतियों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। एक दिन पूर्व यानी शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया एक पर केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों के साथ वित्तीय आवंटन में कथित पक्षपात पूर्ण रवैया का आरोप लगाया था जबकि आज रेल मंत्रालय की ओर से जारी असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी के विज्ञापन को युवाओं के साथ धोखा करने वाला बताया है। कांग्रेस नेता ने अखबार में छपी रेलवे की वैकेंसी के विज्ञापन की प्रति भी साझा की है ।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेल की ओर से आज अंग्रेजी अखबार में असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है.। रेलवे ने इस विज्ञापन में 5696 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं जिनकी अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। इस मामले को ही कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनीतिक रंग देने की कोशिश में विज्ञापन सजा कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

खबर लिखे जाने तक कांग्रेस नेता की इस पोस्ट को 3000 से अधिक लोगों ने अब तक रिट्वीट किया है जबकि 6000 से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक किया है। इस पोस्ट को देखने वालों की संख्या 1 लाख 29 हजार से अधिक हो चुकी है।

अपने पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा है कि ” जब देश का हर तीसरा युवा बेरोज़गारी का शिकार है, तब प्रधानमंत्री ने एक बार फिर उनके साथ बड़ा धोखा किया है।

इस बार धोखा आम परिवार से आने वाले, 18-18 घंटे मेहनत करने वाले उन छात्रों के साथ है जो छोटे छोटे किराए के कमरों में रह कर बड़े सपने देखते हैं।”

कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में आंकड़ों का संदर्भ देती हुई कहा है कि “जहां रेलवे में लाखों पद खाली हैं, वहां 5 वर्षों के इंतजार के बाद मात्र 5696 पदों की भर्ती, प्रतियोगी छात्रों के साथ अन्याय है।”

उन्होंने यह कहते हुए सवाल किया है कि रेलवे में भर्तियों को कम करने की नीति आखिर किसके फायदे के लिए बनाई जा रही है?

पोस्ट में उनका सवाल है कि “कहां गया हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा? कहां गया रेलवे का निजीकरण न करने का भरोसा? “

उन्होंने कहा है कि “एक बात बिल्कुल साफ है – मोदी की गारंटी, युवाओं के लिए खतरे की घंटी है।

हमें उनके हक़, उनके साथ न्याय के लिए आवाज़ उठानी ही होगी।

#NyayForYuva”

You cannot copy content of this page