जिला चुनाव अधिकारी ने बीएलओ कमालुदीन को किया सम्मानित

Font Size

 सम्मान के रूप में मिला एक हजार रूपये व प्रशंसा पत्र 

यूनुस अलवी

मेवात: पुन्हाना खंड के गंाव शिकरावा के बूथ नंबर चार पर सबसे ज्यादा वोट बनाने, लोगों को जागरूक करने, समय से पहले कार्य पूरा करने, कर्ल्ड फोटो पहचान पत्र बनवाने आदि कामों में सराहनीय कार्य करने पर शिकरावा के जेबीटी अध्यापक एंव बीएलओ कमालुदीन को मेवात के डीसी एंव जिला चुनाव अधिकारी मणि राम शर्मा ने प्रसंसी पत्र और एक हजार रूपये देकर सम्ममानित किया। कास्टर कमालुदीन कि इस उपलब्धि पर उनके स्कूल के प्रिंसिपल, पुन्हाना के ब्लोक शिक्षा अधिकारी ने मुबारकबाद दी है।

You cannot copy content of this page