दोगुने जोश से लोक सभा चुनाव की तैयारी में लगेंगे : मल्लिकार्जुन खरगे

Font Size

नई दिल्ली :  कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष व राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मिडिया एक्स पर जारी कर कहा है कि “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूँ ।  मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया। ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम ख़म के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा है कि ” मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर INDIA दलों के साथ, दोगुने जोश से लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है।

 

You cannot copy content of this page