-बिजली निगम के ओएसडी डॉ. हनी बंसल एचसीएस अधिकारी हैं
गुरुग्राम, 30 नवंबर : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के ओएसडी डॉ. हनी बंसल एचसीएस ने आज बिजली निगम के एसई प्रशासन का पदभार ग्रहण कर लिया। एसई प्रशासन का पद काफी समय से खाली था और कल ही इस पद के लिए एचसीएस अधिकारी डॉ. हनी बंसल के आदेश हुए।
उन्होंने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि प्रबंध निदेशक अमित खत्री के निर्देशानुसार कुशल प्रशासन रखने का प्रयास होगा। पद की गरिमा के अनुसार बिजली निगम के बेहतर प्रशासन में उनका सहयोग रहेगा और व्यवस्था को ओर दुरुस्त करने में शामिल रहेंगे।
13 अक्टूबर 1998 को हरियाणा के जींद जिले में जन्मे डॉ. हनी बंसल ने अपनी प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा नरवाना में प्राप्त की और एमबीबीएस की डिग्री एम्स जोधपुर से प्राप्त की है। विशिष्ट श्रेणी में उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के साथ 24 मार्च 2023 को हरियाणा में एचसीएस के रूप में इनकी नियुक्ति हुई। 2023 में नियुक्त युवा एचसीएस अधिकारी के रूप में पहली पोस्टिंग
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के ओएसडी के रूप में 14 नवंबर को हुई थी।