प्रदूषण कम होने के कारण प्री स्कूल, प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने के आदेश

Font Size

गुरुग्राम : जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आज एक आदेश जारी कर शहर में प्रदूषण के स्तर में हुए सुधार को ध्यान में रखते हुए प्री स्कूल, प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों में पुनः पढ़ाई शुरू करने को कहा है. उपयुक्त ने इन स्कूलों को गत 6 नवम्बर को बंद करने के आदेश को वापस ले लिए है .

आज जारी आदेश में कहा गया है कि  ” जिला गुरुग्राम में बढ़ी हुई वायु गुणवत्ता के मद्देनजर, प्री स्कूल, प्री प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं (नर्सरी से कक्षा V तक) को वापस लेने का आदेश अब हटा लिया गया है। तुरंत प्रभाव से कक्षाएं सामान्य रूप से फिर से शुरू होंगी.

प्रदूषण कम होने के कारण प्री स्कूल, प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने के आदेश 2

You cannot copy content of this page