आम नागरिक भी समझ सकेंगे पोर्टल की प्रक्रिया: एडीसी
गुरूग्राम, 16 अक्तूबर। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा है कि पारदर्शी तरीके से हरियाणा सरकार की जनसेवाओं का लाभ आम नागरिकों को मिले, इसके लिए सरकार ने डिजीटल पोर्टल सेवाएं आरंभ की हुई हैं। नागरिकों को इन पोर्टल के बारे में सही जानकारी हो, इसके लिए नागरिक संसाधन विकास विभाग (सीआरआईडी)ने गुरूग्राम जिला में प्रशिक्षण देने की शुरूआत की है, जो कि अत्यंत लाभप्रद है।
एडीसी आज बागवानी विभाग के सभागार में क्रिड की ओर से आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीपीपी, सरल पोर्टल, मेरी फसल मेरा ब्यौरा आदि अनेक पोर्टल सरकार ने जनहित में ऑनलाईन चलाए हुए हैं। इन पोर्टल का एक ही मकसद है कि किसी भी योजना के सही पात्र व्यक्ति को उसका लाभ मिले और जनसेवाएं सीधे आम जनता तक पहुंचे। लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ मिले, इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र बनवाने का अभियान चलाया। जिसके जरिए आज घर बैठे लोगों को साठ साल की उम्र होते ही वृद्घावस्था सम्मान पेंशन का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर आम नागरिक पूरी सरलता से सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकें। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा यह ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है।
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि आज यह प्रशिक्षण सरकारी विभागों के कर्मचारियों को दिया जा रहा है। इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों, नगर निगम, नगर परिषद के पार्षद व कर्मचारियों, सरकारी विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक तथा अध्यापक व विद्यार्थियों को भी सरकारी पोर्टल की ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। जिससे कि सभी लोग इन पोर्टल के ऊपर अपलोड होने वाले दस्तावेज, सत्यापन की प्रक्रिया व योजना में नामांकन होने, त्रुटियां दूर करने के बारे में तकनीकी पहलूओं को समझ सकें और दूसरों को भी समझा सकें। सोमवार शाम को पांच बजे तक जारी रही इस ट्रेनिंग में जिला में परिवार पहचान पत्र की नोडल अधिकारी दीपिका, एनआईसी के प्रोगामर विनोद वर्मा सहित अनेक विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।