रेजिडेंट सोसाइटी में नागरिकों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता : एडीसी

Font Size

– एडीसी हितेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में स्ट्रक्चरल ऑडिट को लेकर हुई बैठक
– एडीसी ने बैठक में दिए निर्देश, अपनी सोसायटीज का बिल्डिंग प्लान जमा करवाएं बिल्डर्स

गुरूग्राम, 27 सितंबर। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि गुरूग्राम में मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग में रिहायश करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला में जिन 23 बिल्डिंग्स का स्ट्रक्चरल ऑडिट होना है उनके बिल्डर अपना बिल्डिंग प्लान कराए। उन्होंने यह निर्देश बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में बिल्डर्स, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

एडीसी ने कहा कि कंसलटेंट एजेंसी और बाकी पक्ष जानने के बाद यह तय किया गया है कि किसी भी सोसायटी के ढांचे में जो भी खामियां पाई जाएंगी, उसे ठीक करवाने के लिए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से रेट निर्धारित कर दिए गए हैं। इसमें से आधा खर्च आरडब्ल्यूए और आधी राशि बिल्डर द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक जिन बिल्डर्स ने अपना प्लान नहीं दिया है वह आगामी एक सप्ताह में सभी बिल्डर अपना प्लान जमा करवा दें ताकि उनके

एडीसी ने कहा कि जिन लोगों ने अपना फ्लैट खरीद लिया है और अभी तक उसका कब्जा नहीं लिया है तो उनको मरम्मत कार्य में होने वाला खर्च वहन करना होगा। इसके अलावा जो फ्लैट अभी तक बिके नहीं है, उनका खर्चा बिल्डर कंपनी को उठाना पड़ेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों और बिल्डर्स कंपनियों के प्रतिनिधियों का पक्ष सुना और कहा कि दोनों के तालमेल से ही सोसायटी के भवनों का कार्य करवाया जाएगा। जिला प्रशासन का मकसद है कि गुरूग्राम की सभी सोसायटीज में लोग सुरक्षित ढंग से रहें।

इस मौके पर डीटीपी (ई) मनीष यादव, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रवीण चौधरी सहित विभिन्न आरडब्ल्यूए व बिल्डर्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page