अशोक बुवानीवाला व डॉ मधुकांत को राष्ट्रीय अग्रधारा भोपाल में करेगी सम्मानित

Font Size

देश के 11 समाजसेवियों को मिलेगा अग्र गौरव अलंकरण

चंडीगढ़ । अग्र वैश्य समाज की राष्ट्रीय पत्रिका अग्रधारा के प्रधान संपादक श्री ओम प्रकाश अग्रवाल ने वर्ष 2023 के लिए पत्रिका परिवार की ओर से, अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक बुवानीवाला व रोहतक हरियाणा के प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ अनूप बंसल ‘मधुकांत’ को 19 नवंबर 2023 को भोपाल(मध्य प्रदेश) के राष्ट्रीय अलंकरण समारोह में सम्मानित करने की घोषणा की है।


इस भव्य कार्यक्रम में विवाह योग्य अग्रवाल युवक- युवतियों का परिचय सम्मेलन तथा परिचय पुस्तिका के लोकार्पण के साथ भारत के 11 समाजसेवी, साहित्यकार, चिकित्सक तथा शिक्षाविदों को अग्र गौरव अलंकरण सम्मान देने का निर्णय किया है। जिनमें क्रमश: विनोद अग्रवाल इंदौर मध्य प्रदेश, बृजमोहन अग्रवाल मुंबई महाराष्ट्र, डॉक्टर लोकमणी गुप्ता कोटा राजस्थान, कमलेश अग्रवाल बड़ोदरा गुजरात, बसंत गुप्ता भोपाल मध्य प्रदेश, श्रवण कुमार अग्रवाल शिवनी मध्य प्रदेश, सुनील अग्रवाल शिवनी मध्य प्रदेश, डॉ अनूप बंसल मधुकांत रोहतक हरियाणा, अशोक बुवानी वाला भिवानी हरियाणा, राजेश एरन लश्कर ग्वालियर, पुष्पा मंगल हिंडौन राजस्थान।

अशोक बुवानीवाला व डॉ मधुकांत को राष्ट्रीय अग्रधारा भोपाल में करेगी सम्मानित 2


अशोक बुवानीवाला वैश्य समाज के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदो पर कार्य कर चुके है राजघाट से अग्रोहा की 200 की.मी. की पदयात्रा कर उन्होंने समाज को जोड़ने का कीर्तिमान स्थापित किया है।
श्री अशोक बुवानीवाला व डॉ मधुकांत के पुरस्कार की घोषणा से हरियाणा के अनेक साहित्यकारों, रक्तदानी संस्थाओं तथा अग्रवाल समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि यह प्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात है।

You cannot copy content of this page