गुरुग्राम : 15 सितंबर : गुरुग्राम पुलिस ने नेशनल कमिशन फॉर वूमेन के सहयोग से कार्यस्थल पर उत्पीड़न के बारे में जागरूक करने के लिए एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया . पुलिस आयुक्त कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में आयोजित इस वर्कशॉप में POSH (Protection of Women against Sexual Harassment) Act. के बारे में विस्तार से बताया गया.
सहायक पुलिस आयुक्त CAW पूर्व, गुरुग्राम डॉ कविता ने बताया कि महिला कर्मी के साथ कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के उत्पीडन की जांच के लिए एक आंतरिक कमेटी होती है। अगर किसी महिला के साथ कोई उत्पीड़न होता है तो वह आंतरिक कमेटी के पास शिकायत दर्ज कर सकती है। आंतरिक कमेटी 90 दिन के अंदर जांच पूरी करने के लिए बाध्य है। उन्होंने कहा कि आंतरिक जांच कमेटी के सदस्यों में 50% महिलाओं का होना अनिवार्य है।
इस वर्कशाप में Dr. कविता (सहायक पुलिस आयुक्त CAW पूर्व), सुशीला (सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय), सुरेन्द्र कौर (सहायक पुलिस आयुक्त CAW), गुरुग्राम के सभी महिला थानों की थाना प्रबंधक सहित अन्य महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारी शामिल हुए ।