गुरुग्राम, 14 सितंबर। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता (ऑपरेशन) दिल्ली ने पुराने रिकॉर्ड को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यालय आदेश के अनुसार पहले ही सर्वेक्षण किया जा चुका है। रिकॉर्ड के रखरखाव के संबंध में निगम के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, पुराने रिकॉर्ड को हटाने/बिक्री करने के लिए 3 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है।
इसमे मुख्य अभियंता (ऑपरेशन) दिल्ली कार्यालय के अधीक्षक नरेंद्र कुमार, मुख्य अभियंता (ऑपरेशन) दिल्ली कार्यालय के एई/वर्क्स निपुण बंसल, सब अर्बन डिवीजन गुरुग्राम के अकाउंटेंट कविंदर को शामिल किया गया है। यह कमेटी एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी और उस फर्म के नाम की अनुशंसा करेगी जिसकी दर उच्चतम पाई गई है। कोई भी फर्म पुराने रिकॉर्ड आदि की खरीद के लिए मुख्य अभियंता (ऑपरेशन) के रोहतक रोड पर पंजाबी बाग पावर हाउस दिल्ली स्थित कार्यालय में 7 दिन में संपर्क कर सकती है।