बिरयानी सैम्पल में मिले गौमांस का मामला
15 सितम्बर को हरियाणा में प्रदर्शन की तैयारी
गुडगाँव। गत सप्ताह मेवात में लिए गए 9 बिरयानी के सैम्पलों में 7 में गौमांस होने की पुष्टि के बाद समाज में उमड़े भारी रोष के स्वरूप रविवार को दोपहर दो बजे गौसेवी संस्थाएं, हिन्दू संगठनों, गौरक्षादल, बजरंगदल, विहिप, एबीएचकेडी, शिवसेना के सैकड़ों पदाधिकारियोंके साथ ही झज्जर, पाथरेड़ी, पँचगांव, वज़ीराबाद, दादरीतोये, सोहना, धारूहेड़ा, दौलताबाद, भोंडसी शेरपुर के सैकड़ों गौरक्षक उपस्थित रहे।
महापंचायत में सर्वसम्मति से लिए फैंसले गये फैसले में मेवात में हुई बिरयानी सैम्पल जाँच में दोषी गौहत्यारों कीगिरफ्तारी की मांग को लेकर पूरे हरियाणा में सभी गौसेवी संस्थाओं, हिन्दू संगठनों, गौरक्षादलों, सामाजिक संगठनों द्वारा विशाल जुलूसप्रदर्शन 15 सितम्बर वीरवार को किया जायेगा, जिनमें सभी जिलों, सभी विभागों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जायेगा। महापंचायत की अध्यक्षता गौसंवर्धन एवं गौरक्षा प्रान्त प्रमुख रमेश यादव ने की।
महापंचायत में मुख्य रूप से पूर्णचंद लोहचब, कुलदीप जांघू, जयवीर आर्य, डॉ ईश्वर, मनजीत कुमार, नरेश यादव, परवीनयादव, राजीव मित्तल, धर्मेंद्र यादव, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, सुनील शर्मा, मोनू, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, महेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, सन्दीप,नवीन सोनी, इंद्र, महेंद्र, अशोक नरूला, सतबीर गोकुल, अनिल यादव, वेदप्रकाश, रविंद्र, उमेश गुप्ता, कृष्ण खटाना, कृष्ण सैनी, मनीषयादव, हरीश वर्मा, गौतम सैनी, मनोज कुमार, हेमन्त, किशन सिंह, सन्दीप त्यागी आदि ने अपने विचार रखे।