हरियाणा उदय अभियान के तहत सरमथला में विशाल तीज दंगल का आयोजित

Font Size

गुरुग्राम, 21 अगस्त। हरियाणा उदय अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत सरमथला की ओर से तीज उत्सव के दिन एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया। डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में आयोजित इस दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती 51 हजार की करवाई गई और साथ
ही 31 हजार, 21 हजार, 11 हजार व 5100 की कुश्तियाँ भी करवाई गई।


दंगल में अर्जुन अवार्ड विजेता व पूर्व आइपीएस जगरूप सिंह राठी ने सभी पहलवानों को अपने लक्ष्य पर अडिग रहने व पहलवान नेहा राठी ने पहलवान बेटियों को अपने आप को किसी से कम ना समझते हुए पहलवानी के क्षेत्र में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। दंगल में 51,000 की कुश्ती गाँव सिलानी के पहलवान विनय ने जीती। वहीं 31,000 की कुश्ती बराबरी पर छूटी जिसमे समिति द्वारा दोनों पहलवानों को प्रोत्साहन राशी दी गई। इसी क्रम में 21,000 की कुश्ती सोहना के अखाड़े जीतू पहलवान इंदर ने जीती और 11,000 की कुश्ती गाँव कलवाका के पहलवान राहुल ने जीती।


कार्यक्रम में सोहना के विधायक संजय सिंह के छोटे भाई राजीव सिंह, भाजपा नेता महेश चौहान और दीपक डाग़र, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीइओ गौरव सिंह, खेल विभाग के उप-निदेशक गिरीराज, सरपंच पवन कुमार, पूर्व सीपीओ हरज्ञान सिंह, दीनदयाल सिंह, रामकिशन सिंह, कृष्ण भगत, उदय चंद, गंगा मास्टर, मामराज, शिव दयाल सैनी, सामंता सिंह, सुनील नंबरदार , महावीर सिंह, रतिपाल फौजी, मास्टर ओमपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, पहलवान केशर, बिरजू, धर्मवीर व ओमवीर, दया चंद पहलवान, नंदराम, चरण सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page