- नेहरू स्टेडियम में वॉलीबाल के क़वार्टर फाइनल मैच आज
गुरुग्राम, 18 अगस्त। आजादी के अमृत काल में आमजन के बीच जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए सुरक्षित और अधिक समावेशी समाज बनाने के उद्देश्य से जिला में डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में हरियाणा उदय अभियान के खेलो गुरुग्राम कार्यक्रम के तहत ब्लॉक व जिला स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में गांव नाथुपुर व पहाड़ी, मोकलवास व किरनकी खेड़ी, अलीपुर व शिकोहपुर सहित बिलासपुर व फर्रूखनगर के टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। जिसमें शिकोहपुर, बिलासपुर, नाथुपुर व मोकलवास के टीमें विजेता रही। शनिवार 19 अगस्त को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में गाँव शिकोहपुर व बिलासपुर, गांव नाथुपुर व गांव मोकलवास के बीच प्रातः 7 बजे व 9.30 बजे सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। वहीँ तीसरे स्थान के लिए इन दोनों मैच में हारने वाली टीम के बीच प्रातः 11.30 मैच खेला जाएगा।
जिला खेल अधिकारी संधू बाला ने बताया कि जिला स्तरीय वॉलीबाल की क़वार्टर फाइनल मैच 19 अगस्त को सिविल लाइन्स स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर विजेता रही टीमों जिसमे गांव
माकड़ोला व खंडेवला, हाजीपुर व बास पदमका, गुड़ाना व अलिपुर सहित डाबोधा व साडराणा के बीच प्रातः 10 बजे मैच खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि खेलो गुरुग्राम के तहत पहले जिला के सभी ब्लॉक में पंचायत स्तर पर खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया था। इसके उपरांत ब्लॉक स्तर के विजेताओं के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जा रहे हैं। अंत मे सेमीफाइनल में विजेता रही प्रमुख टीमों के बीच जिला स्तर पर फाइनल मैच खेला जाएगा।