नई दिल्ली, 11 अगस्त : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार 12 अगस्त को सायं 5 बजे ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री लाभार्थियों से उनके अनुभवों और योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की कठिनाई के बारे में भी फीडबैक लेंगे।
महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बना रहा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसी न किसी एक वर्ग से सीधा संवाद करने की अनोखी पहल शुरू की थी। इसी पहल के अनुरूप मुख्यमंत्री हर शनिवार को सांय 5 से 6 बजे तक सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करते हैं और उनके फीडबैक लेते हैं।
सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम में हर बार लगभग 10 से 15 हजार लाभार्थियों से सीधा संवाद होता है। इस कार्यक्रम में सम्बन्धित जिलों के उपायुक्त तथा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़ते हैं। मुख्यमंत्री योजनाओं के फीडबैक लेने के साथ-साथ योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की चूक व कमी पाए जाने पर तुरंत एक्शन भी लेते हैं।