ग्रीष्मावकाश के बाद आज से खुल जाएंगी जिला अदालतें

Font Size

गुडग़ांव, 30 जून : सिविल व आपराधिक मामलों की सुनवाई करने वाली  अदालतों में जून माह में अवकाश रहने के कारण आज शनिवार से सभी जिला  अदालतें खुल जाएंगी। यानि कि जिले की सभी अदालतों में सिविल व आपराधिक मामलों की सुनवाई भी शुरु हो जाएगी।

जिले की सिविल अदालतें गत एक जून से  30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बंद थी और 16 जून से आपराधिक
मामलों की सुनवाई करने वाली अदालतों में भी ग्रीष्म अवकाश की घोषणा 30 जून तक के लिए कर दी गई थी। हालांकि आवश्यक कार्य निपटाने के लिए अवकाश के दौरान अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालतों की व्यवस्था जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने की हुई थी ताकि आवश्यक कार्यों के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े और वे न्याय से वंचित न रह सकें। ग्रीष्मावकाश के दौरान अदालत परिसर में एक तरह का सन्नाटा ही छाया हुआ था। आज से जिला अदालतें खुल जाने से अदालतों में फिर से रौनक लौटआएगी।

You cannot copy content of this page