पत्रकार के बेटे का हलचल पूछने पीएमसीएच पहुंचे तेजप्रताप

Font Size

पटना : स्वास्थ मंत्री श्री तेज प्रताप यादव ने पीएमसीएच जा कर पत्रकार इंदरजीत  डे के पुत्र श्री आकाश डे को देखा ,उनका कुशल छेम पूछा तथा चिकित्सकों को निदेश दिया कि वे घायल आकाश डे कि चिकित्सा मे कोई कमी नहीँ रहने दें. उन्हे बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाय  . ज्ञातव्य है के कल एक आपराधिक घटना मे श्री आकाश को अपराधियों ने घायल कर दिया था और उनकी चिकित्सा पीएमसीएच के आईसीयू मे हो रही है .
स्वास्थ मंत्री ने पीएमसीएच  के आईसीयू एवम एमर्जेन्सी वार्ड मे इलाज करा रहे अन्न मरीजों के पास जा कर उनका हाल पूछा तथा उनको दी जा रही चिकित्सा सेवा के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी ली . उन्हों ने चिकित्सकों से कहा की वे पूरे सेवा भाव से मरीजों कि सेवा करें ,उनके दिलों को जीतें .

You cannot copy content of this page