Font Size
जहानाबाद : पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने कार्य मे शिथिलता एवं लापरवाही के आरोप में दारोगा व जमादार सहित दस पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि निलंबित किए गए दारोगा व जमदार को लाइन हाजिर किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार एवं तीन गृह रक्षावाहिनी के जवानों को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है इसके साथ ही मखदुमपुर में पदस्थापित जमादार एनएम पांडेय के साथ ही तीन जिला पुलिस बल, एक सैप जवान एवं एक हवलदार को भी कार्यो मे शिथिलता एवं लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। एसपी के कड़े रुख से पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।