गुडग़ांव, 16 जून : तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में गुडग़ांव के तीरंदाज अपनी प्रतिभा का राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर देश-प्रदेश व गुडग़ांव का नाम रोशन कर चुके हैं। इसी क्रम में उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित केआईआईटी यूनिवर्सिटी परिसर में 2 दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया।
तीरंदाज कोच कपिल कौशिक ने बताया कि इस ट्रायल में गुडग़ांव के तीरंदाज रिषभ यादव ने बेहतर प्रदर्शन किया। अब रिषभ यादव चीन के चेंग्दू शहर में 28 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित होने वाली वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगा।
कपिल का कहना है कि पहले की भांति ही रिषभ चीन में होने वाली इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जहां स्वर्ण पदक लाएगा, वहीं देश-प्रदेश का नाम भी रोशन करेगा। जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव टीपी शर्मा व संरक्षक आरएस चौहान ने रिषभ को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि वह बेहतर प्रदर्शन कर चीन में भी भारत का नाम रोशन करेगा। रिषभ ने इस प्रतियोगिता की तैयारियां भी शुरु कर दी हैं।