-आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी की कॉमर्स विभाग की अध्यक्षा हैं नीरू चावला
– उच्च शिक्षा से लेकर निजी क्षेत्र में जाने की दृष्टि से छात्राओं का रुझान कॉमर्स में बढ़ने के संकेत
भिवानी। 12वीं के बाद छात्राओं का रुझान कॉमर्स की तरफ बढ़ता जा रहा है। बीकॉम करने के बाद छात्राओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं । दाखिले के समय कुछ छात्राएं अपना ग्रेजुएशन करने के विषय पर चिंतन करती है, परन्तु निर्णय नहीं ले पाती, उनके मन की गुत्थी को सुलझाने के लिए उनके मन में ये प्रश्न उठता है कि कॉमर्स लेने के फ़ायदे क्या है ?
इस विषय पर आदर्श महिला महाविद्यालय की कॉमर्स विभाग की अध्यक्षा नीरू चावला कहती हैं कि छात्राएँ ज़्यादा दुविधा में न फँसें . उनके अनुसार कॉमर्स लेने के कई फायदे हैं। कॉमर्स बहुत प्रचिलित कोर्स है। उनका अनुभव बताता है कि बीकॉम करने के बाद स्टूडेंट्स को बहुत सारे कैरियर ऑप्शनस मिलते हैं।
नीरू चावला ने बताया कि 12वीं के बाद जो छात्र 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं तो उनके लिए बीकॉम अच्छा ऑप्शन है। इसमें बहुत से विषय होते हैं। बीकॉम विषय के अलावा इस स्टीम मे एक विषय में एडवरटाइज़िंग एंड सेल्स मैनेजमेंट (बीकॉम एएसएम), कम्प्यूटर की जानकारी के लिए बीकॉम कम्प्यूटर कोर्स कर सकते है। अकाउंटिंग और फाइनेंसियल मैनेजमेंट, इंटरनेशनल ट्रेड एंड फाइनेंस व बैंकिंग में से किसी एक विषय को चुन सकते हैं।
उनका कहना है कि इस डिग्री की मदद से छात्र अकाउंटिंग, फाइनेंस, ऑपरेशन और कई फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। इसके अलावा अंकेक्षक, वित्तीय, टैक्स और दूसरे कई क्षेत्र में भी अपना कैरियर देख सकते हैं।बीकॉम करने के बाद छात्राएँ एमबीए, एमकॉम, सीएफए जैसे उच्च शिक्षा वाले कोर्स कर सकते हैं और निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए अप्लाई भी किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आप बैंक जैसे संस्थाओं में काम कर सकते हैं और कॉलेज में शिक्षक बन सकते हैं और भी बहुत कुछ फायदे हैं। अगर बच्चें व्यवसाय और वित्त संस्थाओं के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या आगे भविष्य अंकेक्षक सेक्टर में लगाना चाहते हैं तो कॉमर्स सबसे बेहतर ऑप्शन में से एक है। इस डिग्री की मदद से अंकेक्षक, वित्तीय, टैक्स और दूसरे कई क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। छात्रों को बेहतर अंकेक्षक, मुनाफ़ा व नुक़सान और कंपनी कानून की जानकारी दी जाती है जो कि अपने व्यवसाय के लिए बहुत ही लाभप्रद है।
श्रीमती चावला ने बताया कि इसके साथ-साथ बैंकिंग व बीमा के क्षेत्र मे भी काफी लाभप्रद है। इस कोर्स को करने के बाद छात्राएँ एमबीए, एमकॉम, सीएफए जैसे उच्च शिक्षा वाले कोर्स कर सकते हैं यही नहीं कमेंट और निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए अप्लाई भी किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस कोर्स को करने के बाद आप वित्त योजना, ऑडिटर, वित्त प्रबंधन मनी मार्केट बिना कम्पनी स्टाक प्रबंधक खऱीद प्रबंधक व शेयर मार्केट सहयोगी की नौकरी पा सकते हैं। विभिन्न क्षेत्रों जैसे कराधान फर्मों, औद्योगिक घरानों, विदेशी व्यापार, ऑडिटिंग फर्मों, मार्केटिंग फर्मों आदि में शीर्ष फर्मों द्वारा काम पर रखा जा सकता है। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग, कंपनी सेक्रेटरी कुछ शीर्ष जॉब प्रोफाइल हैं।
उनके अनुसार बीकॉम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस कोर्स को साइंस व आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र भी कर सकते हैं। दूसरे कोर्स की अपेक्षा बीकॉम के बाद नौकरी के अवसर बहुत ज्यादा होते हैं। बीकॉम किया हुआ छात्र अकाउंटिंग, मार्केटिंग, फाइनेंस जैसे सेक्टर में आसानी से जॉब पा सकते हैं।
श्रीमती चावला ने कहा कि बीकॉम करने के बाद छात्राएँ टीचिंग लाइन में भी बेहतर करियर बना सकते हैं। बीकॉम कोर्स करने से कैंडिडेट की पर्सनालिटी डेवलप होती है। उसके अंदर कम्युनिकेशन स्किल, लोकल मार्केट की समझ, लीडरशिप जैसी स्किल डेवलप हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि बीकॉम की छात्रा अगर किसी कारणवश नौकरी नहीं करते हैं तो वे खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। क्योंकि उन्हें मार्केटिंग में बिजनेस मैनेजमेंट का काफी ज्ञान होता है। उन्हें पता होता है कि लोगों से कैसे बात करना है और अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाना है।