– डीसी निशांत कुमार यादव ने अधिकारियों की ली बैठक
– क्रिकेट-वॉलीबाल-रस्साकसी-कुश्ती व एथलेटिक के होंगे मुकाबले
– हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत प्रशासन के साथ आमजन की रहेगी सक्रिय भागीदारी
गुरुग्राम, 16 जून। हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे हरियाणा उदय अभियान के तहत अपने-अपने विभागों से संबंधित गतिविधियों व कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करते हुए अधिक से अधिक जनभागीदारी के साथ उन गतिविधियों व कार्यक्रमों को पूरा कराएं। यह बात डीसी निशांत कुमार यादव ने कही। वह शुक्रवार को लघु सचिवालय में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों संग बैठक कर रहे थे।
डीसी ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रमों को लेकर आमजन में अलग जोश व उत्साह नजर आना चाहिए। इन कार्यक्रमों में राहगीरी की तर्ज पर गांव के युवाओं सहित बड़े-बुजुर्गों व महिलाओं की भागीदार भी सुनिश्चित की जाए। डीसी ने बताया कि आमजन के बीच जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए सुरक्षित और अधिक समावेशी समाज बनाने के उद्देश्य से सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम हरियाणा उदय के तहत आगामी तीन महीनों में जिला में जनजागरण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम में जिला खेल महोत्सव, सरकारी स्कूलों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं में आवश्यक सुधार करने व जिला स्तर पर पौधारोपण जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिला में कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी खेल स्पर्धाएं
डीसी ने जिला खेल महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया खेल महोत्सव के तहत पहले जिला के सभी ब्लॉक में पंचायत स्तर पर खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत ब्लॉक स्तर के विजेताओं के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। अंत मे सेमीफाइनल में विजेता रही प्रमुख टीमों के बीच जिला स्तर पर फाइनल मैच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि समूह खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, वॉलीवाल व रस्साकशी (पुरुष व महिला दोनों के लिए) को शामिल किया गया है। वहीं एकल प्रतियोगिता में पुरुष व महिलाओं के लिए दंगल व दो सौ व चार सौ मीटर की दौड़ आयोजित की जाएंगी।
दंगल में महिलाओं व पुरषों की तीन भार कैटेगरी बनाई गई हैं। प्रत्येक कैटेगरी में तीन खिलाड़ी प्रतिभागी रहेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ शहरी क्षेत्रों में भी इन खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा उदय गुरुग्राम के नाम से पोर्टल बनाया जाएगा। जिसमें शहरी क्षेत्र के नागरिक अपनी खेल गतिविधियों के आधार पर अपनी एंट्री दर्ज करवा सकेंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित गांव के सरपंच अपने लेटर हेड पर टीमों की एंट्री करवाएंगे। जिला स्तर पर विजेता रहने वाली टीमों व एकल प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी जाएगा। डीसी ने कहा कि जिला स्तर पर बनाए जा रहे पोर्टल पर सभी प्रतिभागी अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे।
सरकारी स्कूलों में उपलब्ध मूलभत सुविधाओं में किए जाएंगे आवशयक सुधार
डीसी ने बैठक में बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जिला के स्कूलों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं में आवश्यक सुधार लाने के लिए ग्राम सचिवों के माध्यम से सर्वे कराया जाएगा। सर्वे में शौचालय, आरओ वाटर कूलर, फैन, मुख्य द्वार सहित अन्य सेवाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वे के उपरांत मौजूदा सुविधाओं का आंकलन करते हुए जहां पर भी इन सुविधाओं में सुधार की गुंजाइश रहेगी उन्हें तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाएगा।
निगम एरिया में जिओ टैगिंग के साथ किया जाएगा पौधारोपण
डीसी ने बताया हरियाणा उदय के तहत जिला में आयोजित की जाने वाली तीसरी गतिविधि के तहत निगम एरिया में सभी ग्रीन बेल्ट्स पर जिओ टैगिंग के साथ पौधारोपण किया जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधियों व स्कूली विद्यार्थियों की सहभागिता के साथ मेगा प्लांटेशन ड्राइव भी चलाया जाएगा।
यूनिटी की थीम पर आधारित अभिनंदन समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, गुमनाम नायकों व उनके परिवारों को ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा सम्मानित डीसी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वतंत्रता सेनानियों, गुमनाम नायकों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए हरियाणा उदय कार्यक्रम के माध्यम से जिला में ब्लॉक स्तर पर यूनिटी की थीम पर आधारित अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सम्मान के प्रतीक में उन्हें मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया जाएगा।
डीसी ने कहा कि सामाजिक लक्ष्य की प्राप्ति तथा लोगों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से हरियाणा उदय कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक महत्वाकांक्षी अभियान है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के दौरान जागरूकता, जनसंवाद, समस्याओं के त्वरित समाधान के अलावा स्वच्छता, खेलकूद, पौधारोपण, सांस्कृतिक जैसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए कार्यक्रमों में आमजन की सहभागिता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में शुरू हो रहे कार्यक्रम में सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
बैठक में सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम दर्शन यादव, पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल, जिला खेल अधिकारी संधू बाला सहित सभी बीडीपीओ व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।