गुरुग्राम, 18 मई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोटपा एक्ट के अन्तर्गत पंद्रह दिन का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जोकि 31 मई तक चलेगा। अभियान में सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने वालों के चालान करने के साथ साथ उन्हें धूम्रपान के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता और पैरा लीगल वालंटियर्स भी इस टीम का हिस्सा हैं। टीम मे शामिल पुलिस अधिकारी भी लोगों को धूम्रपान और तंबाकू के सेवन को ना करने के लिये जागरूक करने में मदद कर रहें हैं। अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, कोर्ट परिसर, सरकारी दफ़्तर, बस स्टैण्ड, मेट्रो स्टेशन, कॉलेज इत्यादि पर ये टीम पहुँच कर लोगों को जागरूक कर रही हैं। इसके साथ ही अठारह वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को और विशेष क्षेत्र में सिगरेट या अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने वाले दुकानदारों के भी चलान किए जा रहे हैं।