कार्यक्रम की शुरुआत फैकल्टी ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी के डीन प्रोफेसर सुशील मानव के संबोधन से हुई उन्होंने एलुमिनाई छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे निरंतर आगे बढ़ते रहें और जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र निरंतर यूनिवर्सिटी से जुड़े रहें तथा इंडस्ट्री में निरंतर हो रहे बदलावों के विषय के बारे में फैकल्टी ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी के छात्रों को अवगत कराते रहें ताकि मौजूदा छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरत के अनुरूप ट्रेनिंग व शिक्षण प्रदान किया जा सके।
इसके बाद छात्रों ने अपने अनुभवों को सांझा किया। जिसमें विश्वविद्यालय में बिताए पल और जहां वो कार्य कर रहे हैं, दोनों ही अनुभव शामिल थे। उन छात्रों ने बताया कि किस तरह से यहां की पढ़ाई से लाभान्वित होकर वे किस तरह से विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े। उन्होंने यहां की फैकल्टी ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी की प्रैक्टिकल पढ़ाई की सराहना की और कहा कि इसी की बदौलत वे आज बड़े मीडिया संस्थानों में काम कर रहे हैं।
सभी छात्रों का धन्यवाद करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर शशि कुमार पांडे ने कहा कि जीवन में नैतिक मूल्यों का पालन करना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही हमें छोटे तौर पर ही समाज सेवा को भी प्रमुखता देनी चाहिए। और एलुमिनाई कनेक्ट जैसे कार्यक्रम विश्वविद्यालय समय समय पर करवाता रहेगा।