जलापूर्ति रिसाव बंद करने के लिए होगी बिजली आपूर्ति बाधित

Font Size

गुरुग्राम, 19 अप्रैल । वीरवार 20 अप्रैल को सोहना रोड पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक जलापूर्ति में लीकेज को बंद करने के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।एसडीओ जीएमडीए ने सोहना रोड स्थित एडब्ल्यूएचओ गुरुग्राम के सामने जल आपूर्ति पाइप में पानी के रिसाव को रोकने के लिए निम्नलिखित 33 व 11 केवी आउटगोइंग फीडरों को बंद करने का अनुरोध किया है। जलापूर्ति की लीकेज बंद करने के दौरान सोहना रोड उपमंडल कार्यालय के इन फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

  1. 220 केवी सेक्टर-72 से 33 केवी एडब्ल्यूएचओ फीडर
  2. 11 केवी यूनीवर्ल्ड गार्डन – I 66 केवी सब स्टेशन सेक्शन-47
  3. 11 केवी यूनीवर्ल्ड गार्डन – II 66 केवी सब स्टेशन सेक्शन-47
  4. 66 केवी सब स्टेशन सेक्टर-47 से 11 केवी निकी योगी फीडर
  5. 66 केवी सब स्टेशन सेक्टर-47 से 11 केवी घासोला फीडर
  6. 66 केवी सब स्टेशन सेक्टर-47 से 11 केवी एसटीपी प्लांट फीडर
  7. 66 केवी सब स्टेशन सेक्टर-47 से 11 केवी जीएमडी मेगा पोलिश
  8. 66 केवी सब स्टेशन सेक्टर-47 से 11 केवी ब्लू बर्ड फीडर
  9. 66 केवी सब स्टेशन सेक्टर-47 से 11 केवी वेलडाउन फीडर
  10. 66 केवी सब स्टेशन सेक्टर-47 से 11 केवी तेहरान फीडर।
    कार्य पूर्ण होते ही बिजली व्यवस्था सुचारू हो जाएगी।

You cannot copy content of this page