अपहरण कर हथियार के बल पर फिरौती मांगने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Font Size

गुरुग्राम, 28 फरवरी : अपहरण कर हथियार के बल पर फिरौती मांगने के मामले में 03 आरोपी गिरफ्तार किये गए । गुरुग्राम पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई एक कार व नगदी भी बरामद किये हैं।

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि 25.02.2023 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम में शिकायत दी कि यह मैन पॉवर उपलब्ध कराने का काम करता है। दिनांक 25.02.2023 को गुरुग्राम के रहने वाले इसके एक जानकार व्यक्ति ने इसको फोन करके IT सैक्टर के लिए मेन पॉवर उपलब्ध कराने के काम के सिलसिले में इसको गुरुग्राम बुलाया। वहां पहुंचने पर उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर इसको जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लेने व धमकी देते हुए 05 लाख रुपयो की मांग की तो इसने अपने एक दोस्त के माध्यम से 2.5 लाख रुपए मंगवाकर इनके द्वारा बताए गए स्थान पर भिजवा दिए। उन्होंने बताया कि रुपए आने के बाद वो इसको बस स्टैंड झज्जर के पास छोड़कर चले गए। इस सम्बन्ध में थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम में धारा 365, 386 IPC के तहत अभियोग अंकित किया गया।

एसीपी ने बताया कि अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की टीम ने अपहरण करके रुपए ले जाने वाले 03 आरोपियों को कल दिनांक 27.02.2023 को गफ्फार बाजार, दिल्ली से गिरफ्तार किया जिनकी पहचान रक्षित राठौड़, अजय कुमार लोहिया व विक्की कुमार के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में उपरोक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया तथा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गए 01 कार (वेन्यू) तथा नगदी आरोपियों के कब्जा से बरामद की गई है। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपीयों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

You cannot copy content of this page