देश को विकसित करने के लिए अभी प्रधानमंत्री को बहुत काम करना है : गृह मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़, 25 फरवरी : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ करते हुए कहा कि देश को विकसित करने के लिए अभी प्रधानमंत्री को बहुत काम करना है और देश के कोने कोने को विकसित करना है।
श्री विज ने आज ट्वीट करके कहा कि “कबर के अंदर से कांग्रेस जनों की आवाज आई तूं भी अंदर आजा मोदी भाई ।
मोदी ने कहा तुम्हारी कबर तुम्हे ही मुबारक हो मुझे तो अभी बहुत काम है करना ।
मैंने देश के कोने कोने को है विकसित करना।
आखिर तो है इकदिन सबको जाना।
परंतु मैं कबर में नही लकड़ो पे जाऊंगा अपनी सनातन परंपरा निभाऊंगा”।
उल्लेखनीय है कि श्री विज ने अपने ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस पर मजाकिया तंज किया कि कांग्रेस को ही अपनी कब्र मुबारक हो, क्योंकि मोदी जी को अभी बहुत काम देश के लिए करने है। श्री विज ने अपने ट्वीट में सांसारिक प्रक्रिया का उल्लेख किया कि इस दुनिया से सबको एक दिन जाना होता है परंतु प्रधानमंत्री सनातन परंपरा का निर्वहन करेंगे।