एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक के दौरान वसुधैव कुटुंबकम व जी-20 थीम पर सजेगा गुरुग्राम  

Font Size

–    डीसी निशांत कुमार यादव ने जी-20 सम्मेलन के दौरान गुरुग्राम में ब्रैंडिंग को लेकर दिए दिशा-निर्देश
–    डेलिगेशन के आवागमन से जुड़े मार्गों के साथ लगती इमारतों पर होगी रोशनी से सजावट

गुरूग्राम, 21 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया में बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले 20 देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता मिली है। भारत की अध्यक्षता में जी-20 के सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों व 9 अंतरराष्ट्रीय समूहों के प्रतिनिधियों के एंटी करप्शन  वर्किंग ग्रुप्स की गुरुग्राम में एक से चार मार्च तक बैठक होगी। इस बैठक के दौरान गुरुग्राम शहर की ब्रांडिंग को लेकर डीसी निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई।

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में जी-20 समूह की विभिन्न विषयों को लेकर देश के विभिन्न शहरों में वर्ष भर बैठक व कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिन शहरों में अब तक यह कार्यक्रम हुए है। उन शहरों में आयोजन को लेकर अच्छी ब्रैंडिंग की गई थी। ऐसे में गुरुग्राम में पहली से चार मार्च को होने वाली बैठक के दौरान भी शहर में आयोजन को लेकर एक अच्छा माहौल बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की प्रमुख मार्गों से डेलिगेशन का आवागमन होना है उन मार्ग पर सभी इमारतों पर आयोजन को लेकर लाइटिंग व सजावट आदि के माध्यम से ब्रांडिंग होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन के दौरान भारत का वसुधैव कुटुंबकम के संदेश का सजावट में इस्तेमाल होना चाहिए। साथ ही जी-20 के लोगो को भी डिस्प्ले करना चाहिए। इस आयोजन को लेकर भारत व हरियाणा सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि आयोजन के दौरान शहर की ब्रैंडिंग अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम शहर में बसों, निजी आटो-टैक्सी, यूनिपोल, बस क्यू शेल्टर व मॉल्स आदि में आयोजन का संदेश का डिस्पले कर दिया गया है। इस आयोजन को लेकर शिक्षण संस्थाओं में भी जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में प्रमुख मार्गों पर सभी इमारतों को भी जी-20 थीम पर सजाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी इमारतों पर रोशनी के पर्याप्त इंतजाम भी किए जाए ताकि रात के समय शहर का अच्छा लुक नजर आए।

इस दौरान पीपीटी के माध्यम से गुरुग्राम शहर में आयोजन को लेकर की गई ब्रैंडिंग का डिस्प्ले किया गया।    इस अवसर पर चीफ प्रोटोकॉल आफिसर वत्सल वशिष्ठ, एसटीपी संजीव मान सहित विभिन्न कॉर्पोरेट समूहों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहें।

You cannot copy content of this page